August 29, 2025
News MBR
कानपुर नगर के थाना चकेरी के अंतर्गत*  *पुलिस ने दबोचे तीन मोबाइल लुटेरे*
Haryana Latest News

कानपुर नगर के थाना चकेरी के अंतर्गत* *पुलिस ने दबोचे तीन मोबाइल लुटेरे*

*कानपुर नगर के थाना चकेरी के अंतर्गत*

*पुलिस ने दबोचे तीन मोबाइल लुटेरे*

*नफीस खान*

कानपुर। थाना चकेरी पुलिस ने 24 सितम्बर को दो मोबाइल फ़ोन लूटने वाले बाइक सवार तीन लुटेरों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से लुटे गए दोनों मोबाइल और वारदात में प्रयोग की गई बाइक को भी बरामद कर लिया है।

थाना चकेरी में बाइक सवार बदमाशों द्वारा 24.9.21 को दो व्यक्तियों के मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीन लिए गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की और 24 घण्टे के भीतर तीन बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक़तों की पहचान प्रदूम्न शुक्ला निवासी परशदेपुर थाना औग जनपद फतेहपुर हाल निवासी एल0पी0 सिंह की मार्केट कोलवा मोड़ जरकला रोड थाना महाराजपुर जनपद कानपुर आउटर, सौरभ गौतम निवासी पनऊपुरवा थाना चौबेपुर जनपद कानपुर आउटर हाल पता यादव नगर अहिरवा थाना चकेरी कानपुर नगर, साकेत निवासी देवरी बुजुर्ग थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर के रूप में हुई। उनके कब्जे से कुल 16 अदद मोबाइल फोन विभिन्न जनपदों एवं थाना क्षेत्रों से लूटे गए बरामद किए। इनके पास से 24 सितम्बर को लुटे गये दोनों मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त यामाहा बाइक भी बरामद हुई है। अभियुक्तों पर थाना नजीराबाद, फजलगंज और चकेरी थानों में मुकदमे दर्ज है।लुटे गए मोबाइल फोनों के सॉफ्टवेयर बदलकर चलाया जाता था ताकि पकड़ में न आएं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गणों के नाम म0उ0नि0 निशा यादव, उ0नि0 अमित चौधरी,का0 अतुल यादव,का0 प्रमोद कुमार,का0 अमित कुमार शामिल रहे।

Related posts

“काली बर्फ – द डार्क वेली” में खुलेंगी सच की परतें

Deepak Pushpdeep

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह द कैसल ऑफ आर्ट थियेटर में आयोजित किया गया।

C P Yadav

IPL 2021 Points Table Today Latest After DC vs SRH, Match 33: Delhi Capitals Clinch No.1 Spot After Win Over Sunrisers Hyderabad

newsmbr

Chef Vicky Sav Awarded By Magic Book Of Record For His Unique Own Recipes

C P Yadav

श्री रामा परम म्यूजिक एंड आर्ट फाउंडेशन द्वारा उनका वार्षिक उत्सव कार्यक्रम ‘नवरंग’ का आयोजन किया गया ।

C P Yadav

Manipur Info: “The Jeweled Land”

Susmita Dey

Leave a Comment