August 31, 2025
News MBR
गांधी जयंती के अवसर पर नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ
Breaking News Entertainment Events Haryana Latest News

गांधी जयंती के अवसर पर नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ

गांधी जयंती के अवसर पर नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ हो चुका है। गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी को याद करते हुए एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। यह नुक्कड़ स्वच्छ भारत के विषय पर किया गया। इसके साथ ही शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई, जिसमें वरिष्ठ रंगकर्मी ललित, बैठानिया सेंटर के चेतन और ग्लोबल पीस फाऊंडेशन के कार्यकर्ता शामिल थे।

हरियाणा कला परिषद के सहयोग से अगले एक महीने तक चलने वाली इस नाट्य कार्यशाला में तकरीबन 25 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। अलग-अलग आयु वर्गों के यह प्रतिभागी इस दौरान रंगमंच की बारीकियाँ सीखते हुए एक नाटक की भी तैयारी करेंगे। इस कार्यशाला का समापन 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा तैयार नाटक के साथ ही किया जाएगा। इस कार्यशाला का आयोजन फोर्थ वाॅल प्रोडक्शन्स द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यशाला के निदेशक डाॅ0 अंकुश शर्मा ने वर्कशाॅप के पहले दिन प्रतिभाग करने वाले बच्चों को कार्यशाला की अगले एक माह की रूपरेखा बताई। इसके साथ ही कुछ रंगमंचीय खेलों से उन्हें बुनियादी जानकारियाँ भी दी गई। इस कार्यशाला में सहायक के तौर पर सुरेश कुमार ने बच्चों को आवाज़ के व्यायाम भी कराए।

इस वर्कशाॅप में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को रंगमंच की बारीकियाँ सिखाने के अंतर्गत अभिनय तकनीक, आवाज़ एवं उच्चारण, शारीरिक गतिविधियाँ, इम्प्रोवाइज़ेशन, स्टेज क्राफ्ट, मैकअप, रंगमंचीय खेल एवं गतिविधियाँ, रंगमंच में संगीत का महत्व, प्रकाश एवं ध्वनि का महत्व, शिक्षा में रंगमंच आदि पहलुओं पर प्रकाश डालने के साथ ही एक नाटक का भी निर्माण करेंगे। इस नाटक का प्रदर्शन हरियाणा दिवस के अवसर पर किया जाएगा।

 

Related posts

Today’s Breaking News: Feb 8

Susmita Dey

सतयुग दर्शन विद्यालय में मची फ्रैशर्स पार्टी की धूम।

C P Yadav

कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक ने नाट्य कार्यशाला में की शिरकत

Deepak Pushpdeep

दास्तान-ए-आज़ादी नाटक में दिखेगी देशभक्ति की भावना

C P Yadav

India Flag Helps Indian, Pak, Turkey Students Flee Ukraine

Susmita Dey

Meghalaya Info: ‘The abode of clouds’

Susmita Dey

Leave a Comment