April 20, 2024
News MBR
Breaking News Latest News

महा शक्ति जनकल्याण संगठन ने लगाया हेल्थ कैंप, लोगों ने कराई निःशुल्क जांच

B*महा शक्ति जनकल्याण संगठन ने लगाया हेल्थ कैंप, लोगों ने कराई निःशुल्क जांच*

*नई दिल्ली  ज्योति कुमारी*

महा शक्ति जनकल्याण संगठन की ओर से शुक्रवार को दिल्ली के महावीर एनक्लेव इलाके समेत दिल्ली में बड़े बड़े इलाको में नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इसमें भगत चंद्रा हॉस्पिटल स्टाफ का काफी सहयोग रहा. इस दौरान डॉक्टरों ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। जागरुक कैंप का उद्घाटन महा शक्ति जनकल्याण संगठन के नेशनल प्रेसिडेंट बलविंदर सिंह ने किया. हेल्थ चेकअप कैंप में आने वाले मरीजों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया. उन्हें मास्क व सैनिटाइजर भी मुहैया कराया गया।

उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि अभी महामारी का खतरा टला नहीं है. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों से बाहर निकलना चाहिए. सदैव मास्क पहने और हाथों को साबुन से धोते रहें. इस दौरान बलविंदर नेशनल प्रेसिडेंट, राम चंद्र राय नेशनल वर्किंग प्रेजिडेंट, श्री हेमंत बिल्ला नेशनल जनरल सेक्रेटरी, श्री श्याम सिंह नेशनल जनरल सेक्रेटरी, रितु नेशनल सेक्रेटरी, शशि वाइस प्रेसीडेंट, पूनम सेक्रेटरी, लक्ष्मी प्रेसिडेंट दिल्ली प्रदेश, श्री प्रेम यादव संगठन मंत्री, श्री नथू राम विकास मंत्री, श्री राम शाही कोली नेशनल वाइस प्रेसिडेंट, श्री रोहित वाइस प्रेसीडेट दिल्ली प्रदेश, श्री हर्ष शर्मा कैशियर
आदि मौजूद रहे।

महा शक्ति जनकल्याण संगठन के नेशनल प्रेसिडेंट बलविंदर सिंह और उनकी टीम की तरफ से दिल्ली में हर हफ्ते एक चिकित्सा कैंप लगाया जाता है. जिसमें आंखों की जांच, बीपी, शुगर के अलावा अन्य बीमारियों का चेकअप भी किया जाता है. वहीं इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग भी शामिल रहे। महा शक्ति जनकल्याण संगठन के नेशनल प्रेसिडेंट बलविंदर सिंह ने मीडिया से बताया कि आज तकरीबन 800 से अधिक लोगों का चेकअप किया गया है. इस कार्यक्रम को सुबह 8 बजे से स्टार्ट किया गया था जो दोपहर 2 बजे तक चलाया गया. इसमें इलाके के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना हेल्थ चेकअप करवाया। नेशनल प्रेसिडेंट बलविंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि महावीर एनक्लेव में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया है. जिसमें बीपी, शुगर, थायराइड के अलावा आंखों की जांच की जा रही है. दोपहर तक करीब 800 लोग जांच करा चुके हैं. जिसमें 15 लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाना है. उसके लिए महा शक्ति जनकल्याण संगठन एनजीओ की तरफ से गाड़ी में उन्हें ले जाया जाएगा और उनका ऑपरेशन अस्पताल में किया जाएगा।

Related posts

पंचांग – 17 सितंबर 2021

Deepak Dadhich

Dr. Brinda Shah is awarded “Honorary Doctorate Award in Optometry” by Magic Book of Records on August 30, 2021

newsmbr

WE ARE WITH YOU FOR LEAGAL HELP

LEGAL HELP

रांची 16 माह के बच्चे को ब्लड कैंसर, पिता ने की मदद की अपील* *झारखंड

रंग उत्सव में हुई एकल नाट्य प्रस्तुति ऑडिशन

Deepak Pushpdeep

कानपुर नगर के थाना चकेरी के अंतर्गत* *पुलिस ने दबोचे तीन मोबाइल लुटेरे*

Leave a Comment