द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर में छाया संगीत का जलवा।

August 25, 2022 | by C P Yadav

The Castle of art Theatre , music Program (7)

द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर में छाया संगीत का जलवा।

मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड एवं  दिल्ली म्यूजिक क्लब द्वारा संगीत सरोवर कार्यक्रम का आयोजन 21 अगस्त को द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर, दशमेश प्लाजा, फरीदाबाद में किया गया। जिसमे भारत के कोने कोने से लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक बेहतर संगीत प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फरीदाबाद सिटी प्लानर ऑफिसर  श्री सुधीर चौहान, मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के चेयरमैन डॉ सीपी यादव, सतीश चौहान, ऍम एस कबीर, राजेंद्र सिंह नरूका, संयोजक रामराज्य संगठन, नरेश चौहान समाजसेवी, प्रदीप चौहान युवा समाजसेवीऊषा गांधी, बॉलीवुड सिंगर अमित जैन,आशुतोष सिंगर, कबीर टोंक एवं वकील गुलजारी आदि  गणमन्य लोगो उपस्थित रहे।

सभी प्रतिभागियों के सर्टिफिकेट व अवार्ड देकर सम्मानित किया, इस मौके पर अन्तर्राष्ट्र्य ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने कहा यह मंच कलाकारों के लिए है और मैं सभी कलाओं और कलाकारों को सम्मान करता हूं।

संगीत के इस सरोबर में अलीशा बासित, अब्दुल बासित, पवन दास कलकत्ता सेशोभित वर्मा, निखिल कुमार, अशोक सैनी, गौतम, ललित शर्मा, प्रिंस, आदिल, हैप्पीनेस गुलाटी, अनीता गुलाटीजितेंद्रपूजा गांधी, हैरी संधू, देव सोनी, एसपी शर्मा, मकसूद राही, गुलनार प्रवीण, एलियनकविताशोभा निर्माण, रानीराजीव रेखा शर्मा, हेमंत, दीपक और मास्टर तहा कबीर ने अपनी प्रस्तुति पेश की।

हैप्पीनेस गुलाटी ने लोंगो के अंदर बढ़ते तनाब  को लेकर एक हास्य नित्य कर लोगों के बीच मे ऊर्जा भर दी, हैप्पीनेस गुलाटी की आयु 70  वर्ष है उन्होने अपने कला का  प्रदर्शन कर लोंगो के जागरूक किया।

 

सिटी प्लानर ऑफिसर श्री सुधीर चौहान ने कहा की डॉ सीपी यादव  द्वारा फरीदाबाद मे पहला थिएटर खोलने पर बधाई दी और उनकी इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि फरीदाबाद के कलाकारों को अब इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा अभी तक हमारे फरीदाबाद वासियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए इधर से उधर जाना पड़ता था परंतु इस थिएटर  को खुल जाने से अब हमारे कलाकारों को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।

RELATED POSTS

View all

view all