मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह द कैसल ऑफ आर्ट थियेटर में आयोजित किया गया।
मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदीप दवे ने पानी मे रंगोली बना कर अपने हुनर को पेश किया।
फरीदाबाद में द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर में मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा अवार्ड वितरण समाहरो 20 अगस्त को आयोजित किया गया। जिसमे भारत के लगभग 16 राज्यों के प्रतिभागियों ने सम्मान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कलाकारों ने अपनी बेहतरीन कला से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ कार्यक्रम के शुभारम्भ गुजरात से आए हुए प्रदीप दवे ने अपनी रंगोली से किया, उनकी रंगोली ने रंगमंच पर चार चांद लगा दिया, जमीन पर तो सभी रंगोली बना देते है परंतु उन्होंने पानी मे रंगोली बनाकर अपनी बेहतरीन कला को दर्शया।
इस मौके पर मुख्य अथिति ठाकुर शेलेंदर सिंह नंबरदार, पूर्व जिला पार्षद वार्ड संख्या-3, पृथला विधानसभा, समाजसेवी उषा गाँधी, श्रीमती परमजीत कौर, दलजीत कौर, श्री सुरेंद्र कुमार रोहिल्ला, श्री मति राजकुमारी (सी. ऐ.), नैंसी मिश्रा संपादक नेशनल साँचा, जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, जगवीर सिंह, राकेश आचार्य, सुधाकर चतुर्वेदी, डॉ प्रिया यादव, द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर के चेयरमैन एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव आदि गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंच सञ्चालन रेडिओ महारानी से आये आर जे आनंद ने किया।
मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सम्मान प्राप्त करने वाले अवर्डियो में तमिलनाडु से श्री मनोहरन एवं हरियाणा से नंद किशोर को ए0पी जे अब्दुल कलाम अवार्ड।
बेस्ट अचीवर्स अवार्ड प्राप्त करने वालो में मृदुल थरेजा दिल्ली, मुरलीधर द्विवेदी दिल्ली, झरना पंडित दिल्ली, ज़ाकिर परवीन खान दिल्ली, काजल शर्मा दिल्ली, सत्यपाल प्रसाद हरियाणा, सपना बल्लबगढ़, हर्ष वर्धन सिंह सिसोदिया राजस्थान, शिल्पी सिंह धाकरे राजस्थान, डॉ .एम .जब्बार तमिलनाडु, हिमांशु कुमार उत्तर प्रदेश, सुकृति नंदा बिहार इत्यादि।
आनरेरी डॉक्टरेट अवॉर्ड प्राप्त करने वालो में
प्रदीप आर दावे गुजरात, चेल्लुबोइन नागेस्वरआरओ आंध्र प्रदेश, डॉ .एम.डी .इम्तेयाज, बिहार, कुमारी मालविका बिहार, मुज्तबा आलम सिद्दिक्वि दिल्ली, रणबीर सिंह दिल्ली, अमित शर्मा राजस्थान, सन्याशी भारद्वाज आनद गिरी महाराज गुजरात, डॉ. सुरेश कुमार कश्यप हरियाणा, डॉ. विकाश कुमार कर्नाटक, परवेज जोशी पंजाब, जगजोत सिंह पंजाब, अक्षय कुमार गोदारा, राजस्थान, देवाराम अदानियक राजस्थान, मार्शल सुट्टाए तमिलनाडु, अतुल माथुर उत्तर प्रदेश, सिमरन जीत कौर उत्तर प्रदेश, सुप्रिया यादव उत्तर प्रदेश, डॉ. अरुण कुमार उत्तर प्रदेश, डॉ. सोमनाथ मुख़र्जी वेस्ट बंगाल, अनुज गुप्ता दिल्ली, महिबूब अब्दुलासाहेब मुल्ला कर्नाटक, संदीप औरोरा हरियाणा।
स्पेशल अवार्ड प्राप्त करने वालो में
डॉ .जगदीश रामस्वामी वेंणं महाराष्ट्र को सेवा रतन अवार्ड, प्रदीप आर दावे गुजरात, ज्ञानेश कुमार बिहार, स्नेहा श्रीकिशन पारीक महाराष्ट्र, मनोरंजन दाश ओडिशा, दीपक कुमार राजस्थान, अमिता शर्मा राजस्थान, डॉ. अखलाक अहमद उत्तर प्रदेश से मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रीतिभागिओ को सर्टिफिकेट, आवार्ड, मैडल, रेडिशन चिप देकर सम्मानित किया और सभी को बधाई दी।
इस प्रोग्राम को सफल बनाने में मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के विशेष सलाहकार और वाइस चेयरमैन दीपक शर्मा, द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर के मैनेजिंग डायरेक्टर कुमारी सुष्मिता डे, मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की डायरेक्टर कुमारी प्रियंका सोनी, सुनीता सिंह, कुमारी मुस्कान, पूजा यादव, मिनाक्षी, सरिता, अमित, अंजना शर्मा, अंकित पाठक,दिनेश, ज्योति और प्रेम यादव का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के चेयरपर्सन जादूगर सीपी यादव ने सभी आये हुए गणो का एवं टीम का धन्यवाद किया।