रजिस्ट्रेशन लिंक – https://ahimsarun.com/
जीतो (जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन) के फरीदाबाद चैप्टर की ओर से अहिंसा दौड़ रन फार पीस का आयोजन दो अप्रैल को किया जाएगा। राज्य खेल परिसर सेक्टर-12 से सुबह 5.30 बजे केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर इस मैराथन का शुभारंभ करेंगे। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और विधायक नरेंद्र गुप्ता शुभारंभ अवसर पर विशेष सम्मानित अतिथि होंगे। द ग्रेट खली अकादमी की प्रोफेशनल महिला पहलवान दिव्या आले विशेष रूप से उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाएंगी। मैराथन का उद्देश्य अहिंसा व शांति का संदेश देना है। मैराथन 3 किलोमीटर, पांच किलोमीटर और दस किलोमीटर की तीन अलग-अलग श्रेणियों में होगी। मैराथन में पांच हजार से अधिक प्रतिभागियों का लक्ष्य रखा गया है। तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक प्रतिभागी को टी-शर्ट, रिस्ट बैंड, पदक, ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा। प्रवीन रांका ने बताया कि मैराथन देशभर में 68 शहरों में एक साथ दो अप्रैल को आयोजित की जा रही है। विश्व के विभिन्न देशों में भी उसी दिन मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि केवल 23 मार्च प्रातः 10:00 बजे तक है अतः आप अपने रजिस्ट्रेशन इस समय से पहले करें ।
Register now