October 17, 2025
News MBR
फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल का आज से होगा आगाज़
Breaking News Delhi Education Entertainment Events Faridabad Haryana India Latest News Uttarakhand

फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल का आज से होगा आगाज़

शहरवासियों के लिए अलग-अलग भावों और रसों से भरपूर नाटकों को देखने का सुनहरा अवसर आ गया है। विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल 23 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा, जिसमें पांच दिनों में पांच नाटकों का मंचन होगा। नगर निगम के सहयोग से इस फेस्टिवल को एन. आई. टी. फ़रीदाबाद के रोज़ गार्डन में बने ओपन एयर ओडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

ज्ञात है कि फ़ोर्थ वाल प्रोडक्शंस संस्था पिछले कई वर्षों से लगातार विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर थियेटर फेस्टिवल का आयोजन करा रही है। इस वर्ष चौथा फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल किया जा रहा है, जिसमें पहले दिन शहीदी दिवस के अवसर पर 23 मार्च को हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के सहयोग से डाॅ0 अंकुश शर्मा के निर्देशन में सफ़र-ए-शहादत नाटक का मंचन किया जा रहा है। यह नाटक सिंध के किशोर क्रांतिकारी हेमू कलानी के जीवन पर आधारित है, जिनका यह जन्म शताब्दी वर्ष है। वहीं, दूसरे दिन हरियाणा कला परिषद रोहतक ज़ोन के सहयोग से दीपक पुष्पदीप के निर्देशन में अंत भला तो सब भला नाटक मंचित किया जाएगा। फेस्टिवल के तीसरे दिन 25 मार्च को कृष्णा राज के निर्देशन में नाट्य वेद संस्था द्वारा बेबी नाटक, 26 मार्च को विजय श्रीवास्तव के निर्देशन में थर्ड बेल आर्ट एंड थियेटर सोसायटी द्वारा किस्से कहानियां नाटक और 27 मार्च को ड्रामाटर्जी थियेटर ग्रुप द्वारा सुनील चौहान के निर्देशन में 12 एंग्री मैन नाटक मंचित किया जाएगा।

इस फेस्टिवल के निर्देशक दीपक पुष्पदीप ने बताया कि प्रतिदिन हर नाटक से पहले गीत-संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा ताकि दर्शकों को प्रदर्शनकारी कलाओं के सभी पहलुओं से रूबरू होने का अवसर मिले। इसी तरह प्रतिवर्ष विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर थियेटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता रहेगा।

Related posts

दैनिक पंचांग : 21-फरवरी-2022

Susmita Dey

जिले में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार नामांकन को प्राथमिकता दें:  एडीसी सतबीर मान

C P Yadav

त्रिलोचन सिंह पंजाब के,हनी महाजन व डॉ.अमीन दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर बनाये गए*

राष्ट्रीय संत राधे राधे बाबूजी द्वारा बरका धाम अवार्ड 2022 का मुम्बई में भव्य आयोजन*

C P Yadav

डॉ एमपी सिंह ने चलाया सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम

Dr M P Singh

Credit card, debit card payment: New rule on auto-debit transactions from next month

newsmbr

Leave a Comment