September 19, 2024
News MBR
डॉ.अर्चना झा को किया गया मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित ।
Breaking News Business Delhi Education Entertainment Events Faridabad Haryana India

डॉ.अर्चना झा को किया गया मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित ।

कार्यक्रम अतिथि डॉ. राम अवतार शर्मा, अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय भारत, डॉ. प्रतिभा शर्मा, विधि (कानूनी), न्यायिक सदस्य:- स्थायी लोक अदालत मथुरा, सुश्री करुणेश वर्मा, पीसीएस 2009, डिप्टी जेलर, जिला जेल मथुरा, डॉ. रीना जैन, मथुरा से सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. कोंडिसेट्टी सुरेश बाबू, डॉ. एस.के. रूहेला, पूर्व. निदेशक: मेवाड़ विश्वविद्यालय, सेलिब्रिटी अतिथि डॉ. गंगाल्ला विजय कुमार, राष्ट्रीय संयोजक- अकिला भारत तेलुगु संस्कृत समाक्या, मंच संचालक सुष्मिता डे सीईओ मैजिक बुक ऑफ़  रिकॉर्ड ने किया ।

डॉ.अर्चना झा को किया गया मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित ।

16 मार्च को मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी एवं मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड का पुरस्कार वितरण समारोह द कैसल ऑफ आर्ट थियेटर फरीदाबाद में संपन्न हुआ। मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर डॉ. सीपी यादव, इंडियाज गॉट टैलेंट परफॉर्मर ने बताया की फरीदाबाद में द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर में मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा अवार्ड वितरण समारोह में भारत के 18 राज्यों के लगभग 65 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम अतिथि डॉ. राम अवतार शर्मा, अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय भारत, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन, डॉ. प्रतिभा शर्मा, विधि (कानूनी), न्यायिक सदस्य:- स्थायी लोक अदालत मथुरा, सुश्री करुणेश वर्मा, पीसीएस 2009, डिप्टी जेलर, जिला जेल मथुरा, डॉ. रीना जैन, मथुरा से सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्योगपति, डॉ. कोंडिसेट्टी सुरेश बाबू, अध्यक्ष; राष्ट्रीय ग्रामीण वैधुला संक्षेमा संघम उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एस.के. रूहेला, पूर्व. निदेशक: मेवाड़ विश्वविद्यालय ने की।

सेलिब्रिटी अतिथि डॉ. गंगाल्ला विजय कुमार, राष्ट्रीय संयोजक- अकिला भारत तेलुगु संस्कृत समाक्या, प्रसिद्ध समाचार समाचार पत्र और जीवीके न्यूज़ चैनल के सीईओ, फिल्म अभिनेता, लेखक और निर्देशक, अर्पिता स्वैच्छिक, सांस्कृतिक संगठन – संस्थापक), संस्थापक और अध्यक्ष एपी राज्य सांस्कृतिक जागरूकता सोसायटी।

मंच संचालक सुष्मिता डे सीईओ मैजिक बुक ऑफ़  रिकॉर्ड ने किया ।

इस पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किए गए चयनित अवार्डीस का नाम निम्नलिखित अनुसार रहे।

ग्लोबल आइकॉन अवार्ड, आर. सुषमा शर्मा, उत्तर प्रदेश को दिया गया।

मानद डॉक्टरेट अवार्ड प्राप्त करने वालो में, डॉ. करुणेश वर्मा, उत्तर प्रदेश, डॉ. चीनू जैन, उत्तर प्रदेश, डॉ. श्रीमती विजय सिंह राठौड़, छत्तीसगढ़, डॉ. मोहम्मद सलीम रज़ा, बांग्लादेश, डॉ. रिपुसूदन दान सिंह राठौड़, छत्तीसगढ़, डॉ. सोमदत्त पाराशर, हरियाणा, डॉ. राजेश कुमार, बिहार, डॉ. इसराइल खान, राजस्थान, डॉ. परितोष चंद्र कर, त्रिपुरा, डॉ. सरोज यादव, हरियाणा, डॉ. विशाल दमके, मध्य प्रदेश, डॉ. जयंत कुमार बिस्वास, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, डॉ. सुधीर दत्ता, पश्चिम बंगाल, डॉ. श्री पेडापति प्रसाद, आंध्र प्रदेश, डॉ.राजेश कुमार जैन, दिल्ली, डॉ. एडवोकेट कन्हैया लाल, राजस्थान, डॉ.अर्चना झा, दिल्ली, डॉ. दविंदर सिंह अहलूवालिया, पंजाब, डॉ. पद्मा कुमारी, बिहार, डॉ.बिद्येंदु घोष, पश्चिम बंगाल, डॉ. अशोक किसान कोली, महाराष्ट्र, डॉ. दसारी सुधाकर, आंध्र प्रदेश, डॉ. पेदागमल्ला नागराजू, आंध्र प्रदेश, डॉ. भागवत कश्यप, छत्तीसगढ़, डॉ.मन्नू लाल चेलक, छत्तीसगढ़, डॉ. मणिप्रभा त्रिपाठी, छत्तीसगढ़, डॉ. स्मिता शिवाजी शेलके, महाराष्ट्र, डॉ. प्रतीक सुनील गावड़े, महाराष्ट्र , डॉ. विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश, डॉ. वीरेंद्र देव शर्मा, दिल्ली, डॉ. वैशाली शर्मा, दिल्ली, डॉ. नितीश कुमार बी, तमिलनाडु, डॉ.अभिजीत वामनराव अवाडे – बिचुकले, महाराष्ट्र, डॉ. कुमारी गीता उपाध्याय, छत्तीसगढ़, डॉ. अट्टादा अविनाश, आंध्र प्रदेश को दिया गया।

स्पेशल शीर्षक पुरस्कार करने वालो में, नीतू सिंह गहलोत, उत्तर प्रदेश, डॉ. निदा रिज़वी, मध्य प्रदेश, ईगल टर्बो एंड प्रो, दिल्ली, डॉ स्वामी कांत यादव, बिहार, मिस आयुषी बिस्वास, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सत्य नारायण सैनी, राजस्थान, प्रेमचंद डड़सेना, छत्तीसगढ़, भारती सेवा सदन ट्रस्ट (डॉ राम नारायण भारती), बिहार, आचार्य दीपक वैध्य, उत्तर प्रदेश, अनुभव श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश, बबिता सागर, उत्तर प्रदेश, अनुश्री गुप्ता, मध्य प्रदेश, डॉ. मैडिसेट्टी वेंकटेश्वर राव, तेलंगाना, संजय कुमार जोशी, गुजरात, रोहित आर्य, उत्तर प्रदेश  को दिया गया।

बेस्ट अचीवर्स अवार्ड प्राप्त करने वालो, काजल, उत्तर प्रदेश को दिया गया ।

Please go through these links to get the photos of the Award Ceremony.

https://drive.google.com/drive/folders/1UJbOCSuZmzVY3l8t-VF_K08flDjP5qgh?usp=drive_link

Related posts

Today’s Breaking News: March 21

Susmita Dey

दैनिक पंचांग : 19-मार्च -2022

Susmita Dey

नाट्य कार्यशाला में बच्चों ने जाना वाचिक अभिनय का महत्व

C P Yadav

प्रमोद शर्मा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित

Deepak Pushpdeep

नशे के इंजेक्शन बेचने वाले दो केमिस्ट गिरफ्तार

नेशनल साँचा संपादक

Today’s Breaking News: Feb 16

Susmita Dey

Leave a Comment