August 29, 2025
News MBR
पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस शिविर के समापन के साथ-साथ टी बी के मरीजों को रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के सहयोग से पोषाहार किया वितरित:-  सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि रहे डॉ मुकेश अग्रवाल, महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़
Breaking News Delhi Education Entertainment Events Faridabad Haryana India Latest News State

पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस शिविर के समापन के साथ-साथ टी बी के मरीजों को रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के सहयोग से पोषाहार किया वितरित:- सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि रहे डॉ मुकेश अग्रवाल, महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़

Red cross faridabad
Red cross

पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस शिविर के समापन के साथ-साथ टी बी के मरीजों को रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के सहयोग से पोषाहार किया वितरित:-

सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि रहे डॉ मुकेश अग्रवाल, महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़

Red cross faridabad
Faridabad

भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के आदेशानुसार व जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष विक्रम सिंह एवं सचिव बिजेन्द्र सोरौत के मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्वारा आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मुकेश अग्रवाल, महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ ने शिरकत की।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र, सेक्टर 14, फरीदाबाद में डी एस केयर फाउंडेशन, फरीदाबाद द्वारा निर्मित रसोईघर का उदघाटनन किया गया तथा नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए फल वितरित किये। इसके अतिरिक्त परिषर में स्थित विभिन्न परियोजनाओ का दौरा किया।
इसके पश्चात जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद तथा रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के सयुंक्त तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर 90 तपेदिक के मरीजों को पोषाहार तथा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ मुकेश अग्रवाल, महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ ने शिरकत की तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में जगदीश सहदेव, पैट्रन रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद, डी पी जैन, प्रधान सभी हुडा सेक्टर के मंदिर तथा डॉ एम पी सिंह के द्वारा शिरकत की गयी। रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेन्द्र सोरोत के द्वारा मुख्य अतिथि तथा रोटरी क्लब सेंट्रल फरीदाबाद से आए हुए प्रतिनिधियों जगदीश सहदेव, चेयरमैन, डॉ विक्रम दुआ, अनिल राहत, नरेश वर्मा, बोधराज सिंघल, योगराज गुप्ता को धन्यवाद व्यक्त किया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ मुकेश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मंत्री जी का सपना है कि वर्ष 2025 तक भारतवर्ष को टी बी मुक्त बनाना है तथा सभी प्रधानमंत्री जी के सपने को सभी समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से ही पूर्ण किया जा सकता है ।
विशिष्ट अतिथि जगदीश सहदेव, चेयरमैन रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल ने रैडक्रॉस के इस मानव कल्याणकारी कदम की सराहना की और बताया कि मानवहित में कार्य करना आने आप में बहुत ही शकून की बात है।इस अवसर पर पुरसहोताम सैनी ,जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से आर पी हंस से दो जरुरतमन्द महिलाओ को आजीविका हेतु दो सिलाई मशीन प्रदान करवाई तथा रोटरी क्लब सेंट्रल द्वरा एक गरीब कन्या को उसके विवाह हेतु 5100 रुपये की राशि दान स्वरूप प्रदान की !
कार्यक्रम संयोजक ,पुरषोत्तम सैनी व मधु भाटिया ज़िला तपेदिक समन्वयक ने तपेदिक की बीमारी से बचाव के बारे में मरीजों को अवगत कराया।
इस दौरान मंच का संचालन करते हुए डॉ एम पी सिंह, आजीवन सदस्य रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्वारा रोगियों को पूर्ण आहार लेने के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा में मानव रचना इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड स्टडीज फरीदाबाद में चल रहे पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस शिविर के समापन समारोह में डॉ मुकेश अग्रवाल, महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की उन्होंने यूथ रेडक्रॉस समापन समारोह के अवसर पर विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए डॉ एन सी वधवा महानिदेशक , मानव रचना इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड स्टडीज फरीदाबाद एवं अध्यक्ष ओ पी भल्ला फाउंडेशन द्वारा ने रेडक्रॉस के इस शिविर को आने वाली युवा पीढ़ी के लिए ज्ञानवर्धक बताया तथा उन्होंने यह भी आश्वाशन दिया कि मानव रचना इंस्टिट्यूट रेडक्रॉस के साथ मिलकर ऐसे जागरूकता शिविरों का आयोजन करता रहेगा । डॉ सी पी यादव के द्वारा युवाओं को जादू का खेल दिखाया गया।
विमल खंडेलवाल भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी यूथ रेड क्रॉस सब कमेटी के सदस्य द्वारा युवाओं को रेड क्रॉस से जुड़ने की अपील की तथा मनोज बंसल, सदस्य भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ रक्तदान कमेटी के द्वारा युवाओं से रक्तदान करने की अपील की।
जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव बिजेंद्र सौरोत ने उपस्थित मुख्य अतिथि, कॉलेज प्रोफेसर, एवं युवाओं जिनके द्वारा इस शिविर में प्रशिक्षण लिया गया उनको धन्यवाद किया तथा सभी युवा जिन्होंने इस शिविर में आयोजित अनेको प्रतियोगिताएं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया उनको सम्मानित किया।
इस दौरान कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से विमल खंडेलवाल पैटर्न, पी सी गौर, राज बहादुर अग्रवाल,हिमांशु, मनोज बंसल, दर्शन भाटिया, मीनू कौशल, कमलेश शास्त्री, एम सी धीमान, अरविन्द, मनदीप, पवन, अशोक कुमार , मधु भाटिया, परवीन, रानी, हेमंत, संजू , राहुल , प्रेम ने पूर्ण सहयोग दिया।

Red cross

Related posts

सरजूपार की मोनालिसा के साथ फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल का समापन

Deepak Pushpdeep

जादूगर आंचल को “यूथ आईकॉन अवार्ड”

C P Yadav

द गर्ल्स गुरुकुल कलायत में दिनांक 27/7/23 को सावन महोत्सव के तहत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है

Surbhi Kathpal

Magic Book of Record Honored Shri Suman Mukherjee ji With Best Achiever’s Award For Shastriya Sangeet

Susmita Dey

Today’s Breaking News: March 22

Susmita Dey

लेडी सिंघम दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, एवं दिल्ली के फेमस सेल्फ डिफेंस ट्रेनर शिव कुमार कोहली अवार्ड सेरेमनी के वि वि आई पी गेस्ट करेंगे अवार्ड के लिए चुने गए प्रतिभाओं को सम्मानित।

C P Yadav

Leave a Comment