August 30, 2025
News MBR
नशे के इंजेक्शन बेचने वाले दो केमिस्ट गिरफ्तार
Breaking News Haryana Latest News

नशे के इंजेक्शन बेचने वाले दो केमिस्ट गिरफ्तार

 

दिनांक 22 सितंबर को नशे के इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों ने रिमांड के दौरान बताया था दोनों आरोपी केमिस्ट का नाम

दोनों आरोपियों से 45000 रुपए कैश बरामद

फरीदाबाद पुलिस किसी भी तरह का नशीला पदार्थ बेचने और खरीदने और इस धंधे में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर नशे की चैन को तोड़ने का सराहनीय कार्य कर रही है।

क्राइम ब्रांच एनआईटी पुलिस टीम ने दिनांक 22 सितंबर को नशे के 26 इंजेक्शन सहित दो आरोपियों रोहित और सुभाष को काबू किया था। आरोपियों के खिलाफ थाना मुजेसर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया था ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी कहां से नशे के इंजेक्शन खरीद कर लाए थे।

रिमांड के दौरान आरोपियों ने दो केमिस्ट का नाम बताया जिनको सब इंस्पेक्टर नरेंद्र, प्रभारी एनआईटी क्राइम ब्रांच की टीम ने काबू कर लिया है।

आरोपी केमिस्ट जावेद जो कि जीवन नगर फरीदाबाद और दूसरा आरोपी केमिस्ट आशीष कोसीकला मथुरा का रहने वाला है।

पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपी जावेद और आशीष ने बताया कि कि वह मथुरा से सस्ते दामों पर इंजेक्शन खरीद कर लाते थे और फरीदाबाद में बेचते थे।

आरोपी आशीष की कोसीकला मथुरा में केमिस्ट की दुकान है जिसको आरोपी ने चलाने के लिए किसी और को दिया हुआ है और खुद दुकान की आड़ में नशे के इंजेक्शन बेचने का काम करता था।

गिरफ्तार दूसरा आरोपी जावेद उसके भी भाई की केमिस्ट की दुकान फरीदाबाद में है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जावेद से पुलिस ने ₹20500 रुपए कैश और आरोपी आशीष से ₹25000 रुपए कैश बरामद कर दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता

Related posts

मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री जी के आह्वान पर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस पौधारोपण कर मनाया

प्रतिनिधि टुडे

प्रतिभा ने जीता बुद्धिमान बच्चे का अवार्ड

C P Yadav

Atopic Dermatitis Day: Everything You Need To Know About This Skin Condition

newsmbr

Today’s Breaking News: Feb 16

Susmita Dey

बाल महोत्सव में विजेता बच्चों को उपायुक्त जितेंद्र यादव एवं उनकी पत्नी अंजु बाला ने बांटे पारितोषिक*

C P Yadav

Magic Book of Record Award Ceremony will be held in The castle of art theater

C P Yadav

Leave a Comment