August 29, 2025
News MBR
अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ द्वारा धूमधाम से मनाया गया महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह
Events

अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ द्वारा धूमधाम से मनाया गया महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह

 बल्लबगढ़ – अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की 5146 वीं जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। समिति द्वारा जयंती के उपलक्ष में रविवार 3 अक्तूबर को काव्य समारोह का आयोजन कर, पहला कार्यक्रम किया गया। काव्य समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डॉ वेद व्यथित ने की एवं मंच संचालन प्रसिद्ध कवि मोहन कुमार शास्त्री ने किया। काव्य समारोह में विभिन्न कवियों ने हास्य एवं देश भक्ति के रंग बिखेरे। समारोह में उपस्थित व्यक्तियों ने काव्य पाठ का भरपूर आनंद लिया। समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंगला, महासचिव लोकेश अग्रवाल, सचिव राजू मित्तल एवं कोषाध्यक्ष घनश्याम मित्तल ने उपस्थित कवियों का स्वागत किया।

जयंती समारोह की दूसरी कड़ी में 7 अक्तूबर को अग्रसेन भवन में प्रातः यज्ञ का आयोजन किया गया। उसी दिन शाम को महाराजा अग्रसेन दरबार चौक पर महाराजा अग्रसेन की महा आरती का आयोजन किया गया। महा आरती में समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ साथ समाज के विभिन्न व्यक्तियों, महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। महा आरती में 101 थालियों में ज्योति जलाकर महाराजा अग्रसेन की आरती उतारी गई। महा आरती में मुख्यअतिथि फरीदाबाद के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, सीएमओ फरीदाबाद विनय गुप्ता, विनोद अग्रवाल, भगवान दास गोयल, मनोज अग्रवाल, ललित बंसल, प्रसिद्ध उद्योगपति विनोद गर्ग, पार्षद दीपक चौधरी, विजय जैन, पूनम गोयल, राजरानी गोयल, प्रेरणा अग्रवाल, छवी बंसल, कविता सिंगला, सीमा गुप्ता, सीमा जैन सहित विभिन्न महिलाओं ने भाग लिया। महा आरती के बाद अग्रभोज का आयोजन किया गया।

महाराजा अग्रसेन जयंती की तीसरी एवं अंतिम कड़ी में 17 अक्तूबर को प्रथम वैवाहिक मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवतियों के अभिभावकों ने एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में 170 युवकों एवं 65 युवतियों के पंजीकरण हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएमआर रियल एस्टेट से नरेश गोयल, रमेश अग्रवाल, मुकेश मंगला, योगेश अग्रवाल, पूर्व विधायक शारदा राठौर, शशांक जैन सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

समिति के प्रवक्ता ललित गोयल ने बताया कि समिति के राजेश बंसल, दीपक अग्रवाल, विजय मंगला, दिनेश मंगला, राकेश गुप्ता, केदारनाथ अग्रवाल, दीपक मित्तल एवं अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Related posts

रंगमंच में है संगीत का अत्यंत महत्व

Deepak Pushpdeep

Arunachal Pradesh Info: the land of rising sun

Susmita Dey

The winners of National Dance Competition-2021 of Magic Book of Records were honored and encouraged

Susmita Dey

डॉ राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, लेडी सिंघम दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, एवं दिल्ली के फेमस सेल्फ डिफेंस ट्रेनर शिव कुमार कोहली अवार्ड सेरेमनी के वि वि आई पी गेस्ट करेंगे अवार्ड के लिए चुने गए प्रतिभाओं को सम्मानित।

C P Yadav

प्रतिभा ने जीता बुद्धिमान बच्चे का अवार्ड

C P Yadav

Iron Lady of India, Iron Man of India and Honorary Doctorate Award 2021 by Magic Book of Records

Susmita Dey

Leave a Comment