September 17, 2025
News MBR
आज़ादी के संग्राम में हिन्दी नाटकों ने निभाई विशेष भूमिका
Breaking News Delhi Education Entertainment Events Faridabad Haryana India Latest News

आज़ादी के संग्राम में हिन्दी नाटकों ने निभाई विशेष भूमिका

आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा साहित्य अकादमी के सहयोग से रंगमंच पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। फोर्थ वॉल प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित यह सेमिनार ‘आज़ादी के संग्राम में हिन्दी नाटकों का योगदान‘ विषय पर आधारित था। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंदावली में आयोजित हुए इस सेमिनार में बच्चों तथा आमंत्रित अतिथियों ने आज़ादी दिलाने में हिन्दी नाटकों की भूमिका के बारे में जाना। इस कार्यक्रम का संचालन श्री चमन प्रकाश ने किया।

इस सेमिनार में विशिष्ट वक्ता के तौर पर वरिष्ठ रंगकर्मी ज्योति संग ने कहा कि किसी भी संग्राम में नाटकों की विशेष भूमिका रही है। हमारे देश को आज़ादी दिलाने में ऐसे अनेकों लेखकों, रंगकर्मियों, अभिनेताओं का योगदान रहा है, जिन्होंने अपने नाटकों से अंग्रेजों की सत्ता हिलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी। अंग्रेजों ने अनेक नाटकों पर रोक लगाई और उन्हें करने वाले कलाकारों को जेल में डाल दिया। वहीं, वक्ता डॉ0 अंकुश शर्मा ने कहा कि अंग्रेज नाटकों को उनके खिलाफ़ इतना सषक्त माध्यम मानते थे कि उन्होंने 1876 में ड्रैमेटिक परफार्मेंस एक्ट तक लागू कर दिया, जिसके अनुसार सरकार को किसी नाट्यालेख या प्रदर्शन पर पाबन्दी लगाने का अधिकार मिल गया।

इसके साथ ही बतौर वक्ता रंगकर्मी श्री आनन्द भाटी ने कहा कि ऐसे कई नाटककार हुए हैं जिनके नाटकों से डर कर सरकार ने उन्हें जब्त कर लिया था। इसके साथ ही वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मोहम्मद इकबाल ने भी इस विषय पर अपने विचार रखते हुए कला एवं साहित्य को मनुष्य के विकास में अत्यंत उपयोगी बताया। वहीं, इस सेमिनार की संयोजक प्रधानाचार्य बिमलेश वशिष्ठ ने भी इस विषय से सम्बन्धित जानकारी भी ली और बच्चों व आमंत्रित अतिथियों ने इस विषय से सम्बन्धित प्रश्न भी पूछे। अंत में रंगकर्मी श्री दीपक पुष्पदीप ने हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित इस सेमिनार में आने के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए अन्य विषयों पर भी सेमिनार आयोजित करने के बारे में बताया।

Related posts

Longest Name in the World-Can you read it?

Susmita Dey

 abhi Jinda Hai ki shooting start Hone Wali Hai

DMC Kabeer Tiger

प्लेस ऑफ़ सेफ्टी मे आंखों की जाँच कैम्प का आयोजन

Deepak Pushpdeep

NAVRATRA FESTIVAL CELEBRATE IN SATYUG DARSHAN

C P Yadav

रंगमंच कार्यशाला का आज चौथे दिन में कलाकारों ने उठाया लाभ

Deepak Pushpdeep

Credit card, debit card payment: New rule on auto-debit transactions from next month

newsmbr

Leave a Comment