September 10, 2022 | by C P Yadav

नई दिल्ली स्थित YMCA मे भूपेंद्र सिंह फुज्जि द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम रखा गया जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकारों ने भाग लिया जहां पूजा बिष्ट विजय खातुूरा रमेश नायर जैसे गायक गायिकाओं ने अपनी मीठी आवाज़ से सबका मन मोह लिया वहीं मशहूर सूफी गायिका देवी बदलानी ने अपनी आवाज़ और अंदाज़ मे फिजा भी है जवा जवां गीत गा कर सबका दिल जीत लिया
View all