October 17, 2025
News MBR
“जो पढ़ेगा वही बढ़ेगा ” – विधायक नरेन्द्र गुप्ता
Breaking News Chandigarh (UT) Education Faridabad Haryana India Latest News

“जो पढ़ेगा वही बढ़ेगा ” – विधायक नरेन्द्र गुप्ता

विकासवादी सोच को लेकर माननीय विधायक नरेन्द्र गुप्ता जी ने फरीदाबाद सेक्टर 8 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सामान्य दौरा किया.इस मौके पर सेक्टर RWA के गणमान्य सदस्य, प्राचार्य आजाद सिंह कसाना और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे .विधायक नरेन्द्र गुप्ता का स्वागत स्टाफ सहित और सेक्टर 8 के गणमान्य सदस्यों ने पुष्प गुच्छ देकर किया .उन्होंने विद्यालय के सुन्दरीकरण और पुनः निर्माण को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की तमाम जमीन का अवलोकन किया .मौके पर जे ई सुनील को बुलाकर प्रथम दृष्टया भूमि को आकलन करके, स्थानीय निवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए और विद्यार्थियों की पढ़ाई निर्बाध चलती रहे कुछ कमरों के निर्माण कार्य के लिए निर्देश जारी कर दिए .उन्होंने स्कूल की सारी जमीन का निरीक्षण करने के बाद बिल्डिंग की दशा को देखा तो उन्होंने पर्याप्त भूमि की उपलब्धता को देखते हुए एक नवीन सुन्दर आधुनिक विद्यालय बनवाने के लिए निर्देश दिए .उन्होंने जे ई सुनील को वास्तु के अनुसार दिशा आकलन करके विद्यालय के दो भव्य गेट बनवाने के निर्देश दिए.उन्होंने स्ट्रीट लाइट की कमी और सीवर आदि की समस्या के निदान के लिए कहा कि आप मेरे ऑफिस मोबाईल नंबर पर पिक और पता भेजकर तुरन्त समस्या का निदान करवा सकते हैं.उन्होंने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के अनुसार शिक्षा के बाह्य ढाँचा में बदलाव के साथ आंतरिक ढाँचा में भी जमीनी स्तर पर बदलाव लाना है इसके लिए सरकार जमीनी स्तर से लेकर उच्च स्तर तक बदलाव लाने के लिए संकल्प बद्ध है .इस अवसर पर समाज सेवी अजीत नंबरदार RWA के पदाधिकारी ,जे ई सुनील कुमार ,निजि सचिव मुकेश कुमार ,विशाल कुमार और गणमान्य लोग उपस्थित रहे .

Related posts

हरियाणा में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर एक जनवरी से सख्ती, बस, रेलवे स्टेशन, होटल व मॉल्स में नहीं मिलेगा प्रवेश।

C P Yadav

सेक्टर 2 फरीदाबाद रिद्धि सिद्धि मण्डल में गणेश उत्सव की जादू ओर झांकियों की धूम

C P Yadav

घायल एवं पीड़ित के आंसुओं को खुशी में बदल सकता है प्राथमिक सहायक: डॉ राजपाल सिंह पूनिया तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्राथमिक चिकित्सा सहायता मास्टर ट्रेनर शिविर का शुभारंभ

C P Yadav

 abhi Jinda Hai ki shooting start Hone Wali Hai

DMC Kabeer Tiger

नो एग्ज़िट में परत दर परत़ खुले राज़

Deepak Pushpdeep

दैनिक पंचांग : 4-मार्च-2022

Susmita Dey

Leave a Comment