मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक गरिमामसी समारोह मे देश के विभिन्न राज्य से आए विशिष्ट व्येक्तियो को उनके समाज सेवा, शिक्षा, अध्यात्म, चिकित्सा, कला ओर जनकल्याण के क्षेत्र मे दीए गये उल्लेखनीय योगदान के लीये , डॉक्टरेट की मानद उपाधीयो से सन्मानित किया गया | इस अवसर पर महाराष्ट्रा के राजगुरुनगर खरपुडी बु. के निवासी पत्रकार, माहिती अधिकार कार्यकर्ते तथा अंश फाउंडेशन के अध्यक्ष संस्थापक श्री. निरंजन चंद्रकांत खंडागळे जी को, उनके सामाजिक कार्यो के लिये डॉक्टरेट की मानद उपाधी प्रदान की गयी |
डॉ. निरंजन चंद्रकांत खंडागळे , पिछले ७ सालो से कई एनजिओ के साथ मिलकर बच्चो , महीलायो, अंध, अपंगोके लिये कार्य कर रहे हे| उनके इस उल्लेखनीय योगदान हेतू उन्हे मॅजिक बुक ऑफ रेकॉर्ड फाउंडेशन की ओर से मानद डॉक्टरेट की उपाधी देकर सन्मानित किया गया | डॉ. निरंजन चंद्रकांत खंडागळे जी ने कहा इस सन्मान से मुझे प्रेरणा मिली है की मे अधिकाधिक सेवा मे कार्य करता रहू |
सभी स्थरो से डॉ. निरंजन जी को बधाईया दी जा रही है ओर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही है

Previous Post