गत सोमवार को जादूगर आंचल ने अपने परिवार सहित भीलवाड़ा पहुंचकर शांति व अहिंसा का संदेश देने वाले तेरापंथ धर्म संघ के 11 वें आचार्यश्री महाश्रमण जी का आशीर्वाद लिया जो हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर दिल्ली से पधारे हमारे अभिन्न मित्र श्री राजकुमार जी भाई साहब एवं आदरणीया भाभी जी भी साथ में थे।
इस मौके पर आंचल को आचार्य श्री एवं साध्वियों के सम्मुख जादू कला की कुछ झलकियां दिखाने का सुअवसर भी प्राप्त हुआ।
