*रांची 16 माह के बच्चे को ब्लड कैंसर, पिता ने की मदद की अपील*
*झारखंड: ज्योति कुमारी*
रांची नगड़ी के रहना वाला रवि भंडारी पेशे से पेंटर का काम करते हैं। 20 दिनो पहले अचानक उन्हें पता चला की उनके 16 माह के बेटे पृथ्वी को ब्लड कैंसर हैं। वह बेटे का इलाज कराने वेल्लोर गए। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नही की बेटे का इलाज करा सके। रवि भंडारी भी हार्ट के मरीज हैं। फ़ोन पर बातचीत में उन्होंने बताया कि बड़ी बेटी के साथ अचानक खेलते हुए बेटा गिर गया। गिरने के बाद 10 दिन तक बिलकुल ठीक था। कुछ दिनों के बाद उसने दाहिने तरफ से बैठना छोड़ दिया। डॉक्टर ने एक्स–रे कराया उसमे कुछ नही निकला। इसके बाद बजरा के एक निजी हॉस्पिटल में कई टेस्ट कराए, जिसमे रक्त की कमी और प्लेटलेट्स की कमी दिखी।
दूसरे दिन 10,000 रूपये सहयोग लेकर रांची से वेल्लोर निकला, वेल्लोर में बोन मैरो टेस्ट के बाद ब्लड कैंसर की पुष्टि हुई। डॉक्टर ने बेटे के इलाज के लिए 8 से 10 लाख का खर्चा बताया हैं। यही नौ महीने तक रहना भी होगा। उन्होंने लोगो से अार्थिक मदद की अपील की हैं। रवि को सहयोग देने के लिए मोबाईल नंबर 7667603090 पर संपर्क करे। साथ ही इंडियन ओवरसीज बैंक के अकाउंट नंबर 3711101000000090 , आईएफएससी कोड IOBA0003711 पर भी आर्थिक मदद कर सकते हैं।