December 19, 2025
News MBR
कॉलोनी में शेप फाउंडेशन एनजीओ के साथ मिलकर कोविड-19 और स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने एक जागरूकता अभियान चलाया
Breaking News Delhi Education Haryana India Lifestyle State World

कॉलोनी में शेप फाउंडेशन एनजीओ के साथ मिलकर कोविड-19 और स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने एक जागरूकता अभियान चलाया

12 अक्टूबर 2021 को अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान के दिशा निर्देशानुसार सेहतपुर स्थित श्याम कॉलोनी में शेप फाउंडेशन एनजीओ के साथ मिलकर कोविड-19 और स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने एक जागरूकता अभियान चलाया जिसमें डॉ एमपी सिंह ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत हो सकता है जब हम अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की भी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें कोरोना काल में हाई कोर्ट और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों की पालना करें सामाजिक दूरी बनाए रखें और मास्क का प्रयोग करें भीड़ भाड़ से बचें तथा हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोते रहें कोरोना कॉल को मध्य नजर रखते हुए डॉ एमपी सिंह ने सभी कॉलोनी वासियों से निवेदन किया कि जिनकी वोट नहीं बनी है वह अति शीघ्र अपनी वोट बनवा लें वोट बनवाने के लिए किसी ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है निर्वाचन आयोग की वेबसाइट एनवीएसपी पोर्टल पर जाकर फोरम सिक्स भरने के बाद मतदाता सूची में आपका नाम आ जाता है और आप मतदान करने के योग्य हो जाते हो डॉ एमपी सिंह ने कहा यदि आप देश के जागरूक नागरिक हैं और देशभक्त हैं तो देशभक्ति का परिचय दें और निर्भीक और निडर होकर 100 फ़ीसदी मतदान करें तथा पढ़े लिखे उच्च कोटि के महान व्यक्तित्व को चुनने में अपनी अहम भूमिका अदा करें 18 साल की उम्र के युवा साथियों की बोट बनवाएं तथा बहन बेटियों की भी वोट बनवाएं यदि वोट बनवाने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क करें डॉ एमपी सिंह ने कहा यदि जनप्रतिनिधि सरल सहज और उदार है तथा संविधान का ज्ञान है तो किसी किसी भी तरीके से आपके क्षेत्र का विकास करने में सक्षम है और सरकार के साथ बेहतर संबंध बिठाने में भी सक्षम हो सकते है इसलिए प्रत्याशी का चुनाव करते समय विशेष ध्यान रखें तथा मतदान वाले दिन हर्षोल्लास के साथ मतदान करने जाएं बड़े बूढ़े बुजुर्गों और दिव्यांगों की सहायता करें जातिवाद से दूर रहें अधिक जानकारी के लिए 98105 66553 पर संपर्क करें लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखें

Related posts

रंगमंच बच्चों को बनाता है अच्छा नागरिक

Deepak Pushpdeep

अध्यात्म

SANT JI

प्लेस ऑफ सेफ्टी में बच्चे सीख रहे हैं अभिनय की बारीकियाँ बाल सुधार

C P Yadav

Dr. Sandeep dattatray warge recieved honorary doctorate award by the magic’ book of record foundation ,Haryana

Pooja Chauhan

हड़ताल नाटक से शुरू हुआ हरियाणा रंग उत्सव

Deepak Pushpdeep

मशहूर सूफी गायिका देवी बदलानी ने बिखेरा अपनी आवाज़ का जलवा

DMC Kabeer Tiger

Leave a Comment