October 17, 2025
News MBR
डॉ एमपी सिंह ने चलाया सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम
Breaking News Education Haryana India Latest News Lifestyle State

डॉ एमपी सिंह ने चलाया सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम

निगमायुक्त यशपाल यादव के दिशा निर्देशानुसार डॉ एमपी सिंह ने बीएमआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नगर निगम फरीदाबाद ने गार्बेज मुक्त फरीदाबाद बनाने का संकल्प लिया है जिसमें अधिकतर गैर सरकारी संस्थानों उद्योगपतियों को शामिल किया है ताकि हम अपनी जिम्मेदारी समझ सकें और अपने शहर फरीदाबाद को साफ सुथरा बना सकें इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि घर-घर से कूड़ा प्रबंधन की सेवाएं नगर निगम फरीदाबाद ने शुरू कर दी है इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि अपने घर का कूड़ा नगर निगम के अधिकृत इकोग्रीन कर्मचारियों को ही दें किसी अन्य को ना दें तथा गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके ही दें नालियों में कूड़ा ना डालें पॉलीथिन का प्रयोग ना करें अपने घरों व गलियों को स्वच्छ रखें तथा यह संदेश जन-जन तक पहुंचाएं क्योंकि आजकल गंदगी की वजह से प्रदूषण दिखाई दे रहा है जिसमें अनेकों प्रकार के मच्छर भी जन्म ले रहे हैं और अनेकों प्रकार की बीमारियां भी पैदा हो रही है यदि हमने स्वयं को स्वस्थ रखना है और अपने परिवारी जनों को स्वस्थ रखना है तो यह शुरुआत अपने आप से ही करनी होगी जिसमें विद्यार्थियों और अध्यापकों का अहम योगदान रहेगा इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनीष शर्मा ने डॉक्टर एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया और आश्वस्त किया कि हम निगम के साथ पूरा सहयोग करेंगे

Related posts

पार्टी किंग साहिल सोंधी की मां की तबियत बिगड़ी, मीडिया के लोगो ने किया सहयोग*

अग्रवाल समिति के दीपक अग्रवाल सम्मानित

Lalit Goel

International Women’s Day: 8th March-2022

Susmita Dey

Magic Book of Record Award Ceremony will be held in The castle of art theater

C P Yadav

दैनिक पंचांग : 10-मार्च -2022

Susmita Dey

पंचांग 13-सितंबर-2021

Deepak Dadhich

Leave a Comment