October 17, 2025
News MBR
स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ डॉ एमपी सिंह
Delhi Haryana Himachal Pradesh Other Uttar Pradesh

स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ डॉ एमपी सिंह

स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ डॉ एमपी सिंह 28 अक्टूबर 2021 को निगमायुक्त यशपाल आईएएस के दिशा निर्देशानुसार मास्टर ट्रेनर डॉ एमपी सिंह ने इंदिरा पब्लिक स्कूल के अध्यापकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनाकर हम स्वस्थ रह सकते हैं क्योंकि गंदगी में ही मक्खी और मच्छर पलते हैं कुछ मच्छर बहुत खतरनाक होते हैं जिनकी वजह से मलेरिया और डेंगू जैसी भयंकर बीमारियां हो जाती हैं जिससे बचाव करना हमारा नैतिक दायित्व है इसलिए हमें अपने आस-पड़ोस में पानी को नहीं भरने देना चाहिए तथा पानी की टंकियों को साप्ताहिक साफ कर देना चाहिए क्योंकि यह शहर हमारा अपना है इसलिए हमें गंदगी नहीं फैलानी चाहिए शहर व देश को साफ सुथरा रखने में अपना अहम योगदान देना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि दोषारोपण तो कोई भी कर सकता है लेकिन दोषारोपण से काम नहीं चलता दोष को मुक्त करने के लिए अपनी भागीदारी दर्ज करानी चाहिए किसी भी कार्य की शुरुआत जब हम स्वयं से करते हैं तभी उसके बेहतर परिणाम आते हैं इसलिए हमें अपने घर का कूड़ा सड़क पर नहीं फेंकना चाहिए पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करना चाहिए सूखा और गीला कूड़ा अलग अलग करना चाहिए सूखे कूड़े में आग नहीं लगानी चाहिए इकोग्रीन के अधिकृत अधिकारी या कर्मचारी कोही कूड़ा देना चाहिए सार्वजनिक स्थानों पर भी कूड़ा नहीं फेंकना चाहिए और टॉयलेट बाथरूम भी नहीं करना चाहिए सड़क पर चलते समय कोई भी फल खाकर छिलका सड़क पर नहीं फेंकना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका इंदिरा दलाल ने डॉ एमपी सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम अपने आस-पड़ोस की साफ सफाई अपने सफाई कर्मचारियों से ही कराते हैं और कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान रखते हैं इस कार्यक्रम में सारिका और विनीता की अहम भूमिका रही इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई है और शपथ ली कि हम अपने आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को कचरा मुक्त फरीदाबाद व स्वच्छ फरीदाबाद करने के लिए जागरूक करेंगे तथा निगम के द्वारा चलाए गए अभियान को सफल बनाने में अपना अहम योगदान अवश्य देंगे

Related posts

प्रमोद शर्मा को उनके सरहानीय कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र

Deepak Pushpdeep

Modern School Barakhamba Road Celebrating National Sports Day 2022 on 29th august 2022

DMC Kabeer Tiger

रीट एग्जाम के तहत बाड़मेर में विशेष ट्रेनों की सूची

Rajesh Khatri

अक्ल बड़ी या जूता में बच्चों ने दिखाया अभिनय कौशल

Deepak Pushpdeep

पंचांग – 17 सितंबर 2021

Deepak Dadhich

Latest Petrol & Diesel Prices of Different Cities

Susmita Dey

Leave a Comment