स्वागत समारोह*
*श्री नामदेव समाज टांक क्षत्रिय दर्जी विकास* *समिति एवं शौध संस्थान मदनगंज किशनगढ़ के*संस्थान सदस्यों एवं समाज स्वजनों द्वारा
*संत शिरोमणि श्रीनामदेव जी महाराज की जीवनी पर श्री नामदेव चालीसा के रचनाकार एवं एडिटर, राइटर, डायरेक्टर श्रद्धेय श्री हेमंत कुमार जी वर्मा संत श्री नामदेव जी महाराज की जीवनी पर फिल्म बनाने हेतु जगह जगह से श्री नामदेव पांडुलिपि एवं साक्ष्य हेतु भ्रमण कर रहे हैं इसी कड़ी में मुंबई से हेमंत वर्मा जी रामस्वरूप जी बरणिया के आवास पर किशनगढ़ पधारे
इसके पश्चात श्रद्धेय श्री हेमंत कुमार जी वर्मा का स्वागत सत्कार अभिनंदन आयोजन श्री नामदेव भवन न्यू हाउसिंग बोर्ड किशनगढ़ अजमेर पर रखा गया है*
इसमें नामदेव शोध संस्थान के अध्यक्ष श्री राम गोपाल जी तोलंबिया एवं राम गोपाल जी बरणिया, रामस्वरूप जी बरणिया, सत्यनारायण जी पंवार, नाथू लाल जी घोसल्या,कैलाश चंद जी फोटो रघुनाथ जी सिकरवार, प्रकाश जी सारण, पंकज जी रूनवाल श्याम सुंदर जी बाटू सीताराम जी, प्रकाश चंद जी, महिला मंडल अध्यक्ष
ji
श्रीमती आशा रुनवाल एवं शकुंतला टेलर ने एवम समाज के सभी गणमान्य महानुभावों ने हेमंत कुमार वर्मा जी का जोर शौर से स्वागत किया उनकी आने वाले नामदेव जी ग्रंथ एव “गदरनामा” गुमनाम वीर क्रांतिकारियों की अमरगाथा सीरियल का यथासंभव सहयोग के लिए आश्वासन दिय