December 19, 2025
News MBR
नाट्य कार्यशाला में बच्चों ने जाना वाचिक अभिनय का महत्व
Breaking News Education Entertainment Events Haryana India Sports State

नाट्य कार्यशाला में बच्चों ने जाना वाचिक अभिनय का महत्व

नाट्य कार्यशाला में बच्चों ने जाना वाचिक अभिनय का महत्व

बाल सुधार गृह प्लेस ऑफ सेफ़्टी में आयोजित की जा रही 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे लगभग 25 बच्चों ने आज आवाज़ और उसके उच्चारण के बारे में जानकारी ली। इस कार्यशाला के निर्देशक दीपक पाल सिंह ने बच्चों को वाचिक अभिनय के सम्बन्ध में बताते हुए आवाज़ से जुड़े हुए कई व्यायाम कराए। बच्चों ने जाना कि हम किस तरह से वाचिक अभिनय के अंतर्गत अपनी आवाज़ का सही प्रयोग करते हुए जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित हो रही रंगमंचीय कार्यशाला में बच्चों ने नाट्य खेलों एवं गतिविधियों के ज़रिये अलग-अलग आवाज़ों में अपने भाव भी सामने रखे। इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे प्लेस ऑफ सेफ्टी के इच्छुक बच्चे अभिनय की बारीकियों के साथ ही जीवन मूल्यों से जुड़ी बातें भी सीखेंगे, जिनका लाभ वह यहां से बाहर निकल कर अपने जीवन में भी कर सकेंगे।

हरियाणा कला परिषद के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है। बाल सुधार गृह के इंचार्ज प्रमोद शर्मा ने आशा जताई कि इस कार्यशाला से बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे, जिनका उपयोग करते हुए वह सफल नागरिक बन पाएंगे।

Related posts

दैनिक पंचांग : 21-मार्च -2022

Susmita Dey

घायल और पीड़ित के आंसुओं को खुशी में बदलने का प्रण

C P Yadav

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र वसुंधरा द्वारा *मातृ दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन* किया।

C P Yadav

आंचल की यादगार प्रस्तुति

C P Yadav

पंचांग – 18 सितंबर 2021

Deepak Dadhich

श्री नामदेव समाज टांक क्षत्रिय दर्जी विकास* *समिति एवं  शौध संस्थान  मदनगंज किशनगढ़ के*संस्थान सदस्यों एवं  समाज स्वजनों द्वारा  *संत शिरोमणि श्रीनामदेव जी महाराज की जीवनी पर श्री नामदेव चालीसा के रचनाकार एवं एडिटर, राइटर, डायरेक्टर श्रद्धेय श्री हेमंत कुमार जी वर्मा संत श्री नामदेव जी महाराज की जीवनी पर फिल्म बनाने हेतु जगह जगह से श्री नामदेव पांडुलिपि एवं साक्ष्य हेतु भ्रमण कर रहे हैं

C P Yadav

Leave a Comment