August 29, 2025
News MBR
नाट्य कार्यशाला में बच्चों ने जाना वाचिक अभिनय का महत्व
Breaking News Education Entertainment Events Haryana India Sports State

नाट्य कार्यशाला में बच्चों ने जाना वाचिक अभिनय का महत्व

नाट्य कार्यशाला में बच्चों ने जाना वाचिक अभिनय का महत्व

बाल सुधार गृह प्लेस ऑफ सेफ़्टी में आयोजित की जा रही 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे लगभग 25 बच्चों ने आज आवाज़ और उसके उच्चारण के बारे में जानकारी ली। इस कार्यशाला के निर्देशक दीपक पाल सिंह ने बच्चों को वाचिक अभिनय के सम्बन्ध में बताते हुए आवाज़ से जुड़े हुए कई व्यायाम कराए। बच्चों ने जाना कि हम किस तरह से वाचिक अभिनय के अंतर्गत अपनी आवाज़ का सही प्रयोग करते हुए जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित हो रही रंगमंचीय कार्यशाला में बच्चों ने नाट्य खेलों एवं गतिविधियों के ज़रिये अलग-अलग आवाज़ों में अपने भाव भी सामने रखे। इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे प्लेस ऑफ सेफ्टी के इच्छुक बच्चे अभिनय की बारीकियों के साथ ही जीवन मूल्यों से जुड़ी बातें भी सीखेंगे, जिनका लाभ वह यहां से बाहर निकल कर अपने जीवन में भी कर सकेंगे।

हरियाणा कला परिषद के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है। बाल सुधार गृह के इंचार्ज प्रमोद शर्मा ने आशा जताई कि इस कार्यशाला से बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे, जिनका उपयोग करते हुए वह सफल नागरिक बन पाएंगे।

Related posts

समाज रत्न अवार्ड से नवाजा जायेगा टेलर को अखिल भारतीय गरीबधाम सेवा संस्थान ट्रस्ट (रजि.

C P Yadav

जिले में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार नामांकन को प्राथमिकता दें:  एडीसी सतबीर मान

C P Yadav

अरदास

SANT JI

मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के 18 राज्यों के 65 प्रतिभागियों को सम्मानित किया इस अवसर पर सभी अतिथिगण जिनमे डॉ राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, एवं दिल्ली के सेल्फ डिफेंस ट्रेनर शिव कुमार कोहली, फिल्म एक्टर एंड डायरेक्टर श्री गनगला डॉ विजय कुमार, एवं समाजसेवी हेमलता यादव ने अवार्ड वितरण समारोह में,अवार्ड के लिए चुने गए प्रतिभाओं को सम्मानित किया एवं मंच की शोभा बढ़ाई।

C P Yadav

Ganga River Dolphin Day

Susmita Dey

Today’s Breaking News: March 21

Susmita Dey

Leave a Comment