October 16, 2025
News MBR
प्लेस ऑफ सेफ्टी में बच्चे सीख रहे हैं अभिनय की बारीकियाँ  बाल सुधार
Breaking News Entertainment Events Haryana India Latest News State

प्लेस ऑफ सेफ्टी में बच्चे सीख रहे हैं अभिनय की बारीकियाँ बाल सुधार

ऑफप्लेस ऑफ सेफ्टी में बच्चे सीख रहे हैं अभिनय की बारीकियाँ

बाल सुधार गृह प्लेस ऑफ़ सेफ़्टी में चल रही 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे लगभग 25 बच्चे अभिनय की बारीकियाँ सीख रहे हैं। कार्यशाला के दौरान खेल-खेल में सीखी जा रही गतिविधियों में वह अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाणा कला परिषद के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है।

आज ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा तोमर, सुपरिटेंडेंट अजीत सिंह, इंचार्ज प्रमोद शर्मा और अन्य अधिकारियों ने इस कार्यशाला का दौरा किया और इससे बच्चों के जीवन में आने वाले बदलाव के बारे में जानने की कोशिश की। उन्होंने बच्चों से उनकी रूचि के बारे में जानते हुए नाट्य कला से जुड़े पहलुओं कै रोज़गार के तौर पर अपनाने के बारे में भी बच्चों को बताया और कहा कि इस तरह की गतिविधियां उनके जीवन में अभूतपूर्व बदलाव ला सकती हैं। बाल सुधार गृह के इंचार्ज प्रमोद शर्मा ने कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे बच्चों के साथ ही निर्देशक और विशेषज्ञ अभिषेक राठौड़ का परिचय करवाया और कार्यशाला की रूपरेखा के बारे में भी बताया।

इस अवसर पर कार्यशाला निदेशक दीपक पाल सिंह ने बताया कि इसमें प्रतिभाग कर रहे बच्चे समापन पर आज़ादी का अमृत महोत्सव से जुड़ा एक नाटक भी प्रस्तुत करेंगे। वहीं, ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा तोमर ने कहा कि इस नाटक को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा, जिसमें मंच तथा बच्चों की वेशभूषा भी शामिल होंगी।

Related posts

सतयुग दर्शन विद्यालय के प्रेम हरी हिमदेव, ध्रुव भड़ाना, शिव कुमार, अमन भाटी, पुष्कर लोही ने जीते ब्लॉक लेवल एथिलीट खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम और दूसरे स्थान।

C P Yadav

Today’s Breaking News: Feb 18

Susmita Dey

Builder has to compensate RWA for handing over unfinished project: SC

newsmbr

Remove Colors With This 5 Home-Made Natural Remedies

Susmita Dey

दो अप्रैल अहिंसा व शांति का संदेश देने के लिए जीतों की ओर से मैराथन का आयोजन

C P Yadav

नशे के इंजेक्शन बेचने वाले दो केमिस्ट गिरफ्तार

नेशनल साँचा संपादक

Leave a Comment