द कैसल ऑफ आर्ट थियेटर में संगीत एवं शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया।
संगीत सरोवर कार्यक्रम का आयोजन 04 सितम्बर को द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर, दशमेश प्लाजा, फरीदाबाद में किया गया। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक बेहतर संगीत प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। इस संगीत के प्रोग्राम में फरीदाबाद से आई हुए
रेखा जी ने मधुर संगीत से मंच पर समा बांध दिया, एम आर शर्मा ने पुराने संगीत गाकर सब को भावुक कर दिया, दिल्ली से आए हुए दिल्ली म्यूजिक क्लब के चेयरमैन डी एम सी कबीर ने कई प्रस्तुतियां दी,
फरीदाबाद के एस पी शर्मा जी एवं बलजीत सिंह जी के प्रस्तुति बहुत ही रोचक, दिल्ली से आए हुए शोभित वर्मा, फरीदाबाद से आए हुए सत्य प्रकाश, इंदर सिंह, आभाष कुमार , दिल्ली से आए हुए राजकुमार और रंजीत राज सावन कुमार ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को संगीत सरोवर से लबालब कर दिया, इसी कड़ी में दिल्ली से डॉक्टर हैप्पीनेस गुलाटी जो अपनी 70 वर्ष की उम्र में भी अपनी अदाकारी से सदैव जवां बने दिखते हैं उनकी हर पल हर फन अदा ने सभी का दिल छू लिया, साथ में गाजियाबाद से आई हुई शिल्पी जी ने अपना शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया एवं अपनी शास्त्रीय नृत्य ग्रुप की प्रस्तुति के साथ द कैसल ऑफ आर्ट थियेटर में समा बांध दिया प्रस्तुति इतनी लाजवाब थी की सभी दर्शकों ने खड़े होकर ताली बजायी,
सभी कलाकारों कि एक से बढ़कर एक इस अवसर पर द कैसल ऑफ आर्ट के चेयरमैन, इंडियाज गॉट टैलेंट परफॉर्मर जादूगर सीपी यादव ने अपनी जादुई कला की प्रस्तुति दी, आईटीआई के पूर्व प्रिंसिपल एस के रोहिल्ला जी ने मंच से शेरो शायरी और ग़ज़ल से सबका मन मोह लिया वही आयरन लेडी ऑफ इंडिया उषा गांधी जी ने सभी कलाकारों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आशीर्वाद दिया इस अवसर पर द कोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर सुष्मिता डे ने सभी आए हुए संगीत कलाकार एवं संगीत प्रेमियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया, और उन्होंने कहा द कैसल ऑफ आर्ट थियेटर कला के पुजारियों के लिए बना है जो भी इस कला में आगे बढ़ना चाहे अपनी कला को निखारना चाहे तो द कैसल ऑफ आर्ट थियेटर को चुने। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जल्द ही भारत की प्रतिभाओं को खोजने के लिए नए रियलिटी शो जिसका नाम जीनियस आर्टिस्ट ऑफ इंडिया रखा है उसके ऑडिशन रजिस्ट्रेशन भी हमारी वेबसाइट www.thecoat.org पर आप रजिस्टर कर सकते हैं।