October 16, 2025
News MBR
मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड का पुरस्कार वितरण समारोह द कैसल ऑफ आर्ट थियेटर में संपन्न हुआ।
Breaking News Delhi Education Entertainment Events Faridabad Haryana India Latest News State

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड का पुरस्कार वितरण समारोह द कैसल ऑफ आर्ट थियेटर में संपन्न हुआ।

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड का पुरस्कार वितरण समारोह द कैसल ऑफ आर्ट थियेटर में संपन्न हुआ।

फरीदाबाद में द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर में मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा अवार्ड वितरण समारोह 16 सितंबर को आयोजित किया गया। जिसमे भारत के लगभग 20 राज्यों के लगभग 80 प्रतिभागियों ने सम्मान प्राप्त किया। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के प्रतिभागी सम्मानित व्यक्तियों को भी सम्मान दिया गया
मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव, इंडियाज गॉट टैलेंट परफॉर्मर ने इस सम्मान समारोह का भव्य आयोजन रखा .

इस मौके पर मुख्य अथिति ठाकुर शेलेंदर सिंह नंबरदार, पूर्व जिला पार्षद वार्ड संख्या-3, पृथला विधानसभा, कार्यक्रम की अध्यक्षता उषा गाँधी अधिवक्ता & समाजसेवी ने की एवं विशिष्ट अतिथि अफगानिस्तान से आई हुई सामाजिक कार्यकर्ता डॉ तमन्ना बहलोल, डॉ बी लक्ष्मीकांतम, सेवानिवृत्त आईएएस, हैदराबाद तेलंगाना, डॉ गणगल्ला विजय कुमार, तेलुगु फिल्म निर्देशक, लेखक, अभिनेता, वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता, आंध्र प्रदेश, डॉ सुनील कुमार मिश्रा, अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, इलाहाबाद, यूपी, , नैंसी मिश्रा संपादक नेशनल साँचा, हैप्पीनेस गुलाटी, हास्य कलाकार, दिल्ली, जगवीर सिंह, आदि गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


इस अवसर पर श्री रेखा जी, सिंगर एवं एडवोकेट ने अपने मधुर संगीत और गानों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंच संचालक अमित गुप्ता बेहतरीन कॉमेडियन और माननीय श्री राजू श्रीवास्तव जी के शिष्य ने ऐसा मंच संचालन किया की सभी अतिथि गण और दर्शक उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे थे, उन्होंने एक साथ में पूरे सर्टिफिकेट को पढ़कर सुनाया तो वही 70 से ज्यादा आवाजें निकालकर सभी आए हुए प्रतिभागियों को का मन मोह लिया उनके कॉमेडी, मिमिकरी और बेहतरीन मंच संचालन को देखकर कई लोगों ने तो उन्हें बुकिंग तक दे डाली।


मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा डॉक्टर बी लक्ष्मीकांतम, रिटायर्ड आईएएस, हैदराबाद तेलंगाना को विश्व स्तर पर बेहतरीन सेवाएं देने के लिए ग्लोबल अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।

विश्व स्तर पर अपने अद्भुत रिकॉर्ड बनाने के लिए महाराष्ट्र से आये हुए कुमारी मीरा कमल किशोर बंग को स्पेशल वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया और वही रोपड़ पंजाब से आए हुए कुमारी सानवी सूद को वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया।
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से आई हुई ज्ञानश उप्पल को स्पेशल राष्ट्रीय रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया।

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा बेस्ट अचीवर्स अवार्ड प्राप्त करने वालों में दिल्ली से भारती सनी घई, कर्नाटक से राजेश, महाराष्ट्र से कृष्णा कमल किशोर बुंग, दिल्ली से अंजली पाराशर, झारखंड से अमित रंजन, उत्तर प्रदेश से तान्या शर्मा, तमिलनाडु से जीआर शवेस क्रिस्टाबेल गुनसीलन, तमिलनाडु से जीआर शवणी ग्रेस और बिहार से आए हुए धीरज कुमार, मध्य प्रदेश से आए हुए वृंदा गोपाल लववंशी, दिल्ली से आए हुए डॉक्टर सहाना प्रवीण और राजस्थान जयपुर से आए हुए जस्मिने दत्ता को बेहतरीन सेवाओं के लिए बेस्ट अचीवर्स अवार्ड 2022 से नवाजा गया।

मानद डॉक्टरेट पुरस्कार प्राप्त करने वालो में गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से आए हुए विजय कुमार, हैदराबाद तेलंगाना से आए हुए महेंद्र केसरी, दिल्ली से आई हुई अर्चना मिश्रा, बांग्लादेश से आए हुए, एमडी जॉइनल आबेदीन, तमिलनाडु से आए हुए कनका ज्योति कनकराज, गुजरात से आए हुए विशाल मुकेश कुमार अनाज वाला, कर्नाटक से आए हुए डॉ सतीश कुमार एस होसामानी, त्रिवेंद्रम केरला से आए हुए विवेक ए एस, उत्तर प्रदेश से आए हुए अविनाश सिंह, महाराष्ट्र से आए हुए विकास कापरे, दिल्ली से आए हुए बिजय सिंह, तमिलनाडु से आए हुए जबर फेन, उत्तर प्रदेश से सुष्मिता गुप्ता, राजस्थान से ओकराम बॉस, पश्चिमी बंगाल से डॉक्टर आभा धनानंद पानी ग्राही, दिल्ली के एम एस कबीर, पंजाब से प्रमोद भाटिया, बिहार से आए हुए डॉ विकास कुमार, बिहार के अजय कुमार, उत्तर प्रदेश से अमृता राव, दिल्ली के इस्तयाक अली हाश्मि, तेलंगाना से सहृदय सत्य श्री कुमार राजा, दिल्ली से सर्वेश कुमार, राजस्थान से मोहनलाल सरासर, तेलंगाना से एस रविंदर, दिल्ली से रामचंद्र यादव, तमिलनाडु से महावीर प्रसाद खटीक, तेलंगाना से कालाकुन्तला राजेश्वर रेड्डी और पशिकन्ति धनंजय, आंध्र प्रदेश से आए हुए एल विनायकम रेड्डी, आंध्र प्रदेश से डॉक्टर मधुरी सत्यनारायण मूर्ति, बिहार से आए हुए एमडी तालीम, इत्यादि को मानद डॉक्टरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित होने वालों में आनंद गुजरात से आए हुए अल्फाबेन पटेल, हिमाचल प्रदेश चंबा से आए हुए डॉक्टर संतोष कुमार, दिल्ली से डॉक्टर सपना रेलहन, लुधियाना पंजाब से आए हुए जीशु धीर, बिहार से डॉक्टर दीप शिखा पांडे, राजस्थान से दामोदर बंसल वहीं पश्चिम बंगाल से तपन गुहा रॉय, तेलंगाना से अरुणकुंडा सीथियह और तेलंगाना से ही डॉक्टर बी मोहनलाल को एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से नवाजा गया।

स्पेशल अवार्ड प्राप्त करने वालो में सर्वोच्च सेवा रतन सम्मान प्राप्त करने वालों में आंध्र प्रदेश के डॉक्टर गनगाला विजय कुमार को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
तमिलनाडु से आए हुए कंडासामी रघुपति, महाराष्ट्र से श्वेता संजय धमापुरकर, आंध्र प्रदेश से प्रदीप, केरला से संजू एम एस, गुजरात से सोलंकी भारती राणा भाई, झारखंड से मोनू कुमार वर्मा, मध्य प्रदेश से धर्म कृष्णा शास्त्री, दिल्ली से अनुज सक्सेना, उड़ीसा से सुदर्शन शासमल, महाराष्ट्र से मनोज शंकर पोद्दार एवं महाराष्ट्र से हृषिकेश जातेगाओंकर, गुजरात के सुनील सिंह राठौर और दिल्ली से डॉक्टर आर वेणुगोपालन को सम्मानित किया गया।

इस प्रोग्राम को सफल बनाने में मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के विशेष सलाहकार और वाइस चेयरमैन दीपक शर्मा, द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर के मैनेजिंग डायरेक्टर कुमारी सुष्मिता डे, मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की डायरेक्टर सुनीता सिंह, अमित, अंजना शर्मा, दिनेश, ज्योति और प्रेम यादव का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के चेयरपर्सन जादूगर सीपी यादव ने कार्यक्रम मे सभी प्रीतिभागिओ को सर्टिफिकेट, आवार्ड, मैडल देकर सम्मानित किया और सभी को बधाई दी, सभी आये हुए गणो का एवं टीम का धन्यवाद किया।

Related posts

हिंदुस्तान का छोटा बड़ा इंसान अब बनेगा फ़िल्म स्टार*

India Flag Helps Indian, Pak, Turkey Students Flee Ukraine

Susmita Dey

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह द कैसल ऑफ आर्ट थियेटर में आयोजित किया गया।

C P Yadav

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया व्यापक फील्ड विज़िट का आयोजन

C P Yadav

छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने मचाई धूम, दिया नृत्य कला का ज़ोरदार प्रदर्शन।

Pooja Chauhan

Assam Info: “Land of Blue Hills and Red River”

Susmita Dey

Leave a Comment