October 17, 2025
News MBR
मनोज खंडेलवाल को जिला सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा नूह नियुक्त किया गया
Breaking News Delhi Education Faridabad Haryana Latest News

मनोज खंडेलवाल को जिला सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा नूह नियुक्त किया गया

भाजपा शीर्ष नेतृत्व माननीय श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी व परम् आदरणीय गुरुजी प्रो.मदन लाल गोयल जी प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा द्वारा मनोज खंडेलवाल को जिला सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा नूह नियुक्त किया गया और मनोज खंडेलवाल ने अपनी नियुक्ति पर नूह जिला भाजपा कार्यालय पर आदरणीय नरेंद्र पटेल जी जिलाध्यक्ष भाजपा व श्री सुभाष जी जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा का फूल मालाओं, गुलदस्ते मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। ज्ञात हो की मनोज खंडेलवाल पूर्व ABVP जिला मेवात प्रमुख रहे हैं और लंबे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में एक दबंग छात्र नेता के रूप में कार्यरत रहे है,अपनी नियुक्ति पर मनोज खंडेलवाल ने शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट किया है,उन्होंने बताया की मेवात एक ऐतिहासिक क्षेत्र है जिसमें अमर शहीद हसन खां मेवाती जैसे महान देशभक्त पैदा हुए हैं,मेवात के पिनांगवा कस्बे में राजा नल का महल, बावड़ी,मंदिर,इत्यादि ऐतिहासिक धरोहर आज भी मौजूद है,मुझे मेवात में अपनापन महसूस होता है, भाजपा नूह जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र पटेल जी और श्री सुभाष जी जिलाध्यक्ष भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ने मनोज खंडेलवाल की नियुक्ति पर उनको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी , इस अवसर पर तौफीक खान सरपंच हिरमथला, सुमरन फोगाट,राहुल शर्मा,उमेश ठाकुर,संदीप डागर, कपिल राणा,उपेंद्र,केशव,विक्रम कश्यप इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Related posts

एयर कंडीशनिंग के क्षेत्र में फरीदाबाद का नाम रोशन करेगा: चौ. विरेंद्र सिंह

C P Yadav

द गर्ल्स गुरुकुल कलायत में दिनांक 27/7/23 को सावन महोत्सव के तहत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है

Surbhi Kathpal

प्लेस ऑफ सेफ्टी मे अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस मनाया गया

Deepak Pushpdeep

Today’s Breaking News: Feb 26

Susmita Dey

Uttarakhand floods: Death toll reaches 64, Amit Shah to conduct aerial survey

newsmbr

पंडित नरेंद्र चतुर्वेदी जी को दिया जाएगा डॉक्टरेट अवॉर्ड

C P Yadav

Leave a Comment