हरियाणवी नाट्य उत्सव में मंचित हुआ सिंध का भगत

July 29, 2023 | by Deepak Pushpdeep

IMG-20230729-WA0017

फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस संस्था ने हरियाणवी नाट्य उत्सव में नाटक सिंध का भगत का मंचन किया। यह नाटक कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के द्वारा आयोजित उत्सव के दूसरे चरण का पहला नाटक था। हरियाणवी भाषा में हुए इस नाटक को कुरूक्षेत्र के दर्शकों ने खूब पसंद किया। हरियाणा कला परिषद के कला कीर्ति भवन में हुआ यह नाटक सिंध के नौजवान क्रांतिकारी हेमू कलानी पर आधारित है।

हेमू कलानी मात्र 19 साल की उम्र में ही देश के लिए शहीद हो गए थे। सिंध के सक्खर प्रांत से ताल्लुक रखने वाले हेमू कलाणी के आदर्श भगत सिंह थे। भगत सिंह की शहादत और हेमू के जन्म की तारीख एक ही होने के कारण हेमू को सिंध का भगत भी कहा जाता है। हेमू ने अपने क्रांतिकारी साथियों के साथ मिलकर स्वराज सेना नाम की पार्टी बना कर अंग्रेजों से लोहा लिया था। अंग्रेजों ने उस पर देशद्रोह का मुकदमा चला कर फांसी की सजा दी थी।

इस अवसर पर कुरूक्षेत्र से भाजपा जिला उपाध्यक्षा श्रीमति अनु माल्यान ने बतौर विशेष अतिथि दीप प्रज्वलन किया और मंच संचालक की भूमिका विकास शर्मा ने निभाई। सिंध का भगत नाटक का निर्देशन दीपक पुष्पदीप ने किया और संगीत निर्देशक की भूमिका सुरेश कुमार ने निभाई। अभिषेक प्रिन्स, आकाश सेंगर, सैफ अली, अभिषेक राठौड, अमन, लक्ष्य, पंकज, हेमंत कौशिक तथा प्रिंस ने अपने अभिनय से दर्शकों को गुमनाम क्रांतिकारियों के बारे में अवगत कराया।

RELATED POSTS

View all

view all