December 19, 2025
News MBR
नो एग्ज़िट में परत दर परत़ खुले राज़
Breaking News Delhi Events Faridabad Haryana India Latest News

नो एग्ज़िट में परत दर परत़ खुले राज़

उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग से हो रहे तीसरे हरियाणा रंग उत्सव के शुभारंभ पर नो एग्ज़िट नाटक ने समां बांधा। फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित इस रंगोत्सव के पहले दिन जयपुर से आए नाट्य समूह ने योगेन्द्र सिंह परमार के निर्देशन में नो एग्ज़िट नाटक प्रस्तुत किया।
ज्यां पाल सात्र्र द्वारा लिखित इस नाटक की पृष्ठभूमि चरित्रों का सामूहिक द्वंद्व है। दरअसल लेखक के अनुसार व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में अपने अस्तित्व पर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होना चाहिए। तीन मृत पात्र अनंत काल के लिए एक साथ एक ही स्थान पर बंद कर दिए गए हैं। इन तीनों का एक साथ एक छत के नीचे रहना दूभर हो रहा है। इस तरह परत दर परत राज़ खुलने पर पात्रों का एक साथ रहना ही मुश्किल हो जाता है। यह एक नारकीय यातना है, जहां आपको उन लोगों के साथ रहना होगा जो आपकी जिं़दगी के काले पन्नों मंे झांक सकते हैं। इस कमरे में मृत पात्रों को एक साथ बंद करके दंडित किया जाता है।
इस नाटक में योगेंद्र सिंह परमार, मुदिता चैधरी, सुरभि सोनी और ऋतिक शर्मा ने अपने अभिनय से चरित्रों के अंतद्र्वद्व को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम की शुरूआत वरिष्ठ रंगकर्मी सुन्दर लाल छाबड़ा और अन्य अतिथियों ने की। इस उत्सव के निदेशक ने बताया कि उत्सव के अंतिम दिन शहर के युवा कलाकारों द्वारा हरिशंकर परसाई की कहानियों पर आधारित नाटक निठ्ल्ला प्रस्तुत की जाएगी।

Related posts

भारत की मशहूर मॉडल दिव्या सिंह को नवाजा जाएगा डॉक्टरेट अवार्ड और ब्यूटीफुल मॉडल इन इंडिया अवार्ड से, मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड वितरण कार्यक्रम , दा कैसल आफ आर्ट थिएटर फरीदाबाद में दिनांक 14जून 2025 को होगा।

C P Yadav

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के अलग-अलग 18 राज्य से 95 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा।

C P Yadav

हड़ताल नाटक से शुरू हुआ हरियाणा रंग उत्सव

Deepak Pushpdeep

IMD warns of heavy rain, strong winds in Delhi; orange alert issued

newsmbr

Today’s Breaking News: March 21

Susmita Dey

नन्हा नकलची नाटक ने दर्शकों को गुदगुदाया

Deepak Pushpdeep

Leave a Comment