विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित हो रहे छठे फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल के दूसरे दिन रंग संगीत का आयोजन किया गया। द कैसल आफ आर्ट थियेटर में आयोजित हुई इस प्रस्तुति में आकाश शर्मा और मदन मोहन ने रंगमंच में संगीत के महत्व की जानकारी दी।
इसके साथ ही संगीत की बारीकियां बताते हुए रंगमंच और नाटकों में उनके प्रयोग के बारे में बताया। उन्होंने संगीत में सप्तक की जानकारी देते हुए नाटकों में प्रयोग किए गए कुछ गाने भी गाए। मदन मोहन ने संगीत की गतिविधियों के माध्यम से दर्शकों को भी इसमें शामिल किया। वहीं, आकाश शर्मा ने दिन के अलग-अलग समय पर रागों का महत्व बताते हुए अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो को अलग-अलग रागों में गा कर सिखाया। दर्शकों ने भी रंग संगीत से जुड़े हुए सवाल किया।
फोर्थ वाल प्रोडक्शंस संस्था के सचिव अंकुश शर्मा ने बताया कि इस महोत्सव के तीसरे दिन हास्य नाटक नीम हकीम का मंचन किया जाएगा जिसका निर्देशन दीपक पुष्पदीप ने किया है।