देशभर में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन हिंदी भाषा की महत्वता और उसकी नितांत आवश्यकता को याद दिलाता है. सन 1949 में 14 सितंबर के दिन ही हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला था जिसके बाद से अब तक हर साल यह दिन ‘हिंदी दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन को महत्व के साथ याद करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि अंग्रेजों से आज़ाद होने के बाद यह देशवासियों की स्वाधीनता की एक निशानी भी है.
‘कहते-सुनते हिंदी हम, पहचान हमारी हिंदी है…’ इन संदेशों के जरिए दें ‘हिंदी दिवस’ की शुभकामनाएं
National Hindi Day 2021: 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के तौर पर स्वीकार किया था।