October 18, 2025
News MBR
रचना वार्ष्णेय, संगीत शिक्षिका को मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया
Breaking News Education Entertainment Events India Latest News Other Sports State Uttarakhand

रचना वार्ष्णेय, संगीत शिक्षिका को मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया

रचना वार्ष्णेय, संगीत शिक्षिका को मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया |

       

संगीत के क्षेत्र में निरंतर सराहनीय योगदान देने के लिए एवं अनेकों उपलब्धियां हासिल करने के लिए गाजियाबाद, नेहरू नगर निवासी श्रीमती रचना वार्ष्णेय जी को फरीदाबाद (एनसीआर दिल्ली) की संस्था ” मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ” की तरफ से संस्था के चेयरमैन, डॉ. सी. पी. यादव जी (इंडियास गॉट टैलेंट के प्रतिभागी जादूगर एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता) और डॉ सुरेंद्र कुमार रोहिल्ला के द्वारा * डॉक्टरेट सम्मान” से सम्मानित किया गया*। इससे पहले भी रचना वार्ष्णेय जी गत वर्षो में संगीत और नृत्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता रह चुकी हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से गायन में  परास्नातक (गोल्ड मेडलिस्ट) कर , साथ में गांधर्व संगीत महाविद्यालय (पजी.) गाजियाबाद  द्वारा स्वर्गीय डॉक्टर विमला गुप्ता जी के सानिध्य में गायन में विशारद और श्री तरुण गोयल जी के सानिध्य में तबले में प्रवेशिका पूर्ण  कर, पिछले 25 वर्षों से श्री “ठाकुर” द्वारा बालिका विद्यालय में संगीत विषय की एच.ओ.डी व एक्टिविटी इंचार्ज के रूप में कार्यरत है। इन वर्षों में उन्होंने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनका श्रेय वह अपने परिवार जन , गुरुजनों व विद्यालय के प्रबंधक अजय गोयल व प्रधानाचार्य पूनम शर्मा जी को देती हैं। बचपन से ही संगीत में विशेष रूचि होने के कारण उन्होंने अनेकों कार्यक्रमों में भाग लिया और अनेकों प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की। गायन के साथ साथ नृत्य उनकी रग-रग में बसा है। शादी के बाद उनकी ससुराल व पति श्री कृष्ण कुमार वार्ष्णेय, आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जिनका विशेष सहयोग प्राप्त हुआ जिससे उनकी कला को और बढ़ावा मिला। जहां एक तरफ वो छात्राओं को संगीत की शिक्षा देती रही, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपनी कला द्वारा दिन पर दिन अनेक उपलब्धियां हासिल की जैसे-एच.आर.डी, मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया द्वारा एक्सीलेंस सर्टिफिकेट की प्राप्ति , जिला व राज्य स्तर की सुपर मॉम नृत्य प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद, लगातार दो बार( चंडीगढ़ और जम्मू में) राष्ट्रीय स्तर की सुपर मॉम नृत्य प्रतियोगिता में  स्वर्ण पदक विजेता रही।  नेपाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुपर मॉम नृत्य प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता बनी। मुंबई में ऑल इंडिया लेवल सुपर मॉम नृत्य प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता रही। गांधर्व संगीत महाविद्यालय गाजियाबाद द्वारा “संगीत ऋषि” स्वर्गीय डॉक्टर विमला गुप्ता स्मृति सम्मान”, वैक अंतरराष्ट्रीय बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा “डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम सेवा सम्मान”, कल्कि फाउंडेशन द्वारा “कल्कि गौरव सम्मान”, भविष्य फाउंडेशन द्वारा “मां दुर्गा शक्ति सम्मान”, ए.जी.एस द्वारा “वुमन एंपावरमेंट व टीचर एक्सीलेंस सम्मान”,  वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ,लंदन ,द्वारा “लार्जेस्ट बॉलीवुड ग्रुप सिंगिंग सर्टिफिकेट” से सम्मानित, आदि अनेकों उपलब्धियां प्राप्ति रचना वार्ष्णेय जी अपने विद्यालय द्वारा भी दो बार बेस्ट टीचर अवार्ड, प्रतिवर्ष गोल्ड पुरस्कारों व अनेकों बार एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। संगीत कला को निरंतर आगे बढ़ाते हुए अनेकों कार्यक्रमों में “मुख्य अतिथि” के रूप में वह अनेकों प्रतियोगिताओं में “मुख्य निर्णायक” के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। अपने इस सफर में वह अपने विद्यालय का बहुत बड़ा योगदान मानती हैं । किसी भी उपलब्धि के लिए बड़ों का आशीर्वाद ,अपनों का साथ, छोटों का प्यार , सभी का होना बहुत जरूरी होता हैं। वह मानती हैं कि “कला की कोई सीमा नहीं, जितना सीखो उतना ही कम है” इसलिए निरंतर उनकी सीखने की कोशिश रहेगी और संगीत के क्षेत्र में अपना योगदान देती रहेंगी ।

Related posts

International Women’s Day: 8th March-2022

Susmita Dey

IPL 2021, KKR vs RCB: Kolkata Knight Riders ride on mystery spin to beat Royal Challengers Bangalore

newsmbr

डॉ.अर्चना झा को किया गया मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित ।

C P Yadav

Panchang 16 september 2021

Deepak Dadhich

Vulkan Vegas Recenzja 2024: 6000 Zł I Actually 250 Darmowych Spinó

DMC Kabeer Tiger

समाधान शिविर, सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा बैठक में एडीसी ने दिए सख्त निर्देश

C P Yadav

Leave a Comment