‘एक उड़ान‘ बैले ने पेश की महिलाओं की संघर्ष गाथा

August 21, 2022 | by Deepak Pushpdeep

IMG-20220819-WA0115

महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करता हुआ बैले ‘एक उड़ान – अधीनता से स्वाधीनता की ओर‘ का मंचन ई0एस0आई0सी0 मैडिकल कॉलेज के धनवंतरी सभागार में किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। फोर्थ वॉल प्रोडक्शंस और नृत्यनाद स्टूडियो की तरफ़ से यह बैले ई0एस0आई0सी0 द्वारा आयोजित किया गया, जिसे आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया गया। लगभग एक घंटा अवधि के इस बैले की परिकल्पना एवं निर्देशन पुष्पा शर्मा ने किया।

इस कार्यक्रम की शुरूआत मैडिकल कॉलेज की डीन तथा मुख्य अतिथि श्री ईला दास, मैडिकल कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ0 ए. के. पांडे, असिस्टेंट डायरेक्टर एकेडमिक्स वीरेंद्र सिंह दहिया, वरिष्ठ रंगकर्मी ज्योति संग और सतीश जी ने दीप प्रज्वलित करके की। एक उड़ान बैले पुष्पा शर्मा और उनके समूह में शामिल 20 बच्चों ने प्रस्तुत किया, जिसमें 8 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष की आयु के कलाकार शामिल थे। वहीं, इसमें रिकॉर्डेड संगीत के साथ ही लाइव संगीत भी शामिल था। यह बैले ख़ास तौर पर शास्त्रीय नृत्य कथक पर आधारित था, जिसमें महिलाओं के संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है। इसमें देश की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाली वीरांगनाओं जैसे रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई आदि महिलाओं की गाथा दिखाई गई। इसके साथ ही कथक की पढंत के साथ ही कुछ सोलो परफार्मेंस भी इस बैले में शामिल थे। दर्शकों ने इस बैले का खूब लुत्फ़ लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन जितेंद्र पांचाल ने किया।

मुख्य अतिथि श्री ईला दास ने कॉलेज के ऑडिटोरियम में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने को एक अच्छा कदम बताया और भविष्य में भी इस तरह के समारोह आयोजित किए जाने की बात कही। अंत में मैडिकल कॉलेज की तरफ़ से सभी कलाकारों और इसका आयोजन करने वाले फोर्थ वॉल प्रोडक्शंस के सचिव डॉ0 अंकुश शर्मा और श्री दीपक पुष्पदीप को सम्मानित किया। इसके साथ ही असिस्टेंट डायरेक्टर एकेडमिक्स श्री वीरेंद्र सिंह दहिया ने भी सभी का धन्यवाद किया।

RELATED POSTS

View all

view all