मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के चेयरमैन एवं अंतरास्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव मैजिक शो के दौरान दिया एक प्यारा सा संदेश।

मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के दा कैसल ऑफ़ आर्ट थिएटर में मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के चेयरमैन एवं अंतरास्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने अपना मैजिक शो दिखाते हुए दिया एक प्यारा सा संदेश।

भारत में बढ़ रहीं बुराई को दूर करने के लिए तथा उनमें जागरूकता लाने के लिए उन्होंने कुछ ऐसे संदेशों को सामने रखा जो आज पूरी तरह समाप्त होते जा रहे हैं। उनका कहना है कि यदि हम अपने जीवन में कुछ अच्छे काम करें तथा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं तो हम देश की सभी बुराईयों को दूर कर सकते है। ओर अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अपने जन्म दिवस पर एक पौधा लगाए ओर उसकी देख रेख करें। फिर देखें आपका लगाया गया पौधा आपको किस तरह सहयोग करता हैं।

ऐसे नए नए संदेशों के साथ जादूगर सीपी यादव ने अपने मैजिक शो से सभी का दिल जीत लिया। सभी प्रतिभागियों ने बड़े ही उल्लास के साथ मैजिक शो का आनंद उठाया।




