जयपुर – प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में शनिवार (28 अगस्त 2021) को इंटरनेशनल यूथ आईकॉन अवार्ड सेरेमनी का आयोजन कोविड की गाइडलाइंस को फ़ॉलो करते हुआ, इस समारोह में उदयपुर निवासी अंतर्राष्ट्रीय जादूगर आंचल को जादू के क्षेत्र में उसकी असाधारण उपलब्धियों के लिए यूथ आईकॉन अवार्ड नवाजा गया। इस समारोह में पूरे देश से कला, संस्कृति, शिक्षा, समाजसेवा, खेल, प्रशासनिक सेवा, उद्योग, व्यापार, फैशन और संगीत के क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले युवा और युवाओं के लिए कार्य करने वाली हस्तियों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक रिंकू सिंह गुर्जर एवं अंबालिका शास्त्री के अनुसार समारोह में अतिथि के रूप में आईपीएस संदीप सिंह चौहान, पद्मश्री गुलाबो सपेरा, लन्दन से डॉ. परिन सोमानी, बी. एस. रावत, कृषकांत आखोरी सहित अनेक विशिष्ट महानुभाव उपस्थित रहे।