शिमला हिमाचल में चंद सेकंड में गिरी 7 मंजिला इमारत, वायरल हुआ वीडियो

October 1, 2021 | by C P Yadav

multi_storey_building_collapses_due_to_landslide_in_shimla_1633024616

शिमला हिमाचल में चंद सेकंड में गिरी 7 मंजिला इमारत, वायरल हुआ वीडियो

30 september हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हाल में हुई बारिश बाद भूस्खलन के कारण गुरुवार शाम एक बहुमंजिला इमारत ढह गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि यह घटना शिमला में हाली पैलेस के पास घोड़ा चौकी पर शाम 5.45 बजे हुई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि इमरात के गिरने से पहले लोग बाहर निकल चुके थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह महज 6-7 सेकंड में ऊंची इमारत जमींदोज हो जाती है। बताया जा रहा है कि इमरात सात मंजिला थी और भूस्खलन की वजह से इनकी नींव दरक चुकी थी।

RELATED POSTS

View all

view all