October 17, 2025
News MBR
श्री दीपेंद्र कांत प्रधानाचार्य सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र , सीनियर सिटीजंस फोरम (रजि०) , द प्राणायाम, ग्रेटर फरीदाबाद ने सेक्टर 16 स्थित आशीर्वाद रेस्टोरेंट में सोमवार 4 अक्टूबर को शाम-ए-गज़ल का शानदार आयोजन किया
Breaking News Education Events India

श्री दीपेंद्र कांत प्रधानाचार्य सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र , सीनियर सिटीजंस फोरम (रजि०) , द प्राणायाम, ग्रेटर फरीदाबाद ने सेक्टर 16 स्थित आशीर्वाद रेस्टोरेंट में सोमवार 4 अक्टूबर को शाम-ए-गज़ल का शानदार आयोजन किया

सीनियर सिटीजंस फोरम (रजि०) , द प्राणायाम, ग्रेटर फरीदाबाद ने सेक्टर 16 स्थित आशीर्वाद रेस्टोरेंट में सोमवार 4 अक्टूबर को शाम-ए-गज़ल का शानदार आयोजन किया।


शहर के मशहूर शायर डा॰ मुकेश गम्भीर मुख्य अतिथि थे। इस शाम के लिए कई और मशहूर शायरों व गायकों को भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था जिनमें श्री दीपेंद्र कांत प्रधानाचार्य सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र एवं डॉ अंजू मुंजाल (संगीत अध्यापिका डी ए वी स्कूल) एवं मिस्टर चंदन मेहता फिल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर उपस्थित हुए। फोरम के सभापति साथ ही साथ अध्यक्ष कैप्टन पी एल नाहर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि हर साल शाम-ए-गज़ल का आयोजन होता है लेकिन कोरोना के कारण 2019 व 2020 में यह आयोजन न हो सका।
कार्यक्रम के प्रारंभ में फोरम के नये सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया गया। केक काटकर अनेक सदस्यों का जन्मदिन मनाया गया। फोरम के महासचिव श्री अरविंद शर्मा ने इन सभी सदस्यों को स्टेज पर बुलाया और उन्हें मुख्य अतिथि व कैप्टन नाहर ने उपहार दिये। फोरम के सांस्कृतिक सचिव श्री रमेश चाँदना ने सभी शायरों व गायकों को अपनी प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया।
इन सभी ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया, विशेषकर कैप्टन नाहर व रमेश चाँदना की गज़ल गायकी खूबसूरत रही। इस अवसर पर एकॉर्ड अस्पताल के आमंत्रित मशहूर हड्डी जोड़ विशेषज्ञ डा॰युवराज ने हड्डियों से संबंधित रोगों के कारणों व उनके निदान पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डा॰मुकेश गम्भीर ने अपने खास अंदाज में शायरी पेश कर समाॅ बाॅध दिया। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभी शायरों व गायकों को प्रतीक चिह्न दिये गए। फोरम के उप प्रधान इन्जीनियर बी एस चौपड़ा ने उपस्थित समुदाय को भोजन का निमंत्रण दिया और कार्यक्रम में भाग लेकर इसको सफल बनाने में इन सभी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

नाट्य कार्यशाला के समापन पर बच्चों ने दिखाए नाटक

Deepak Pushpdeep

पंचांग 14-सितंबर-2021

C P Yadav

सतयुग दर्शन विद्यालय के प्रेम हरी हिमदेव, ध्रुव भड़ाना, शिव कुमार, अमन भाटी, पुष्कर लोही ने जीते ब्लॉक लेवल एथिलीट खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम और दूसरे स्थान।

C P Yadav

Today’s Breaking News: March 19

Susmita Dey

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता का 19 दिसंबर को हुआ भव्य आयोजन, देश के राज्यों से 23 प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा।

C P Yadav

दैनिक पंचांग : 22-मार्च -2022

Susmita Dey

Leave a Comment