December 19, 2025
News MBR
चेहरे के हाव-भाव दर्शकों पर छोड़ते हैं प्रभाव
Breaking News Delhi Education Entertainment Events Haryana India Latest News Other

चेहरे के हाव-भाव दर्शकों पर छोड़ते हैं प्रभाव

 

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा के सहयोग से आयोजित हो रही नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ हो चुका है। इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे बच्चे रंगमंच के गुर सीख रहे हैं और अपनी इस प्रतिभा को वह कार्यशाला के समापन पर होने वाले एक नाटक में दिखाएंगे। रंगमंच एक ऐसी विधा है, जिसमें बच्चे खेल-खेल में अनुशासन, समय का प्रबंधन, टीम वर्क जैसी ऐसी बातें आसानी से सीख जाते हैं जो उनके जीवन में काफ़ी उपयोगी साबित होती हैं।

इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे बच्चों ने नाटक की तैयारी के लिए चेहरे के हाव-भाव के बारे में सीखा। उन्होंने जाना कि हमारा चेहरा कई तरह के भावों को प्रकट कर सकता है। अगर सही तरीके के भाव चेहरे पर लाए जाएं तो उसका दर्शकों पर बहुत असर होता है। अगर हंसना है तो हंसी के भाव और रोना है तो उदासी के भाव चेहरे पर लाए जाने आवश्यक है। इसी तरह अलग-अलग भावों को समझते हुए उन्होंने इन भावों को प्रकट करने की भी कोशिश की। इससे पहले बच्चों ने रंगमंचीय खेल तथा गतिविधियों में भाग लिया और अलग-अलग जानवरों का अभिनय करते हुए भी उनके हाव-भाव दिखाने की कोशिश की। प्रतिदिन शाम 05ः30 बजे से 07ः30 बजे तक आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में बच्चे अलग-अलग विशेषज्ञों से नाटक के अलग-अलग गुर सीख रहे हैं।

कार्यशाला में प्रेम शर्मा, यश शर्मा, एकता तिवारी, जानविका गुप्ता, मान्या, अचल शर्मा, दक्ष, अमित, पिंकी, प्रतिज्ञा, रिद्धी ग्रोवर, दीपिका, अभिषेक, कौशल, प्रियंका, हेमंत, कमल, आकाश आदि प्रतिभाग कर रहे हैं। इस कार्यशाला में डाॅ अंकुश शर्मा संयोजक तथा दीपक पुष्पदीप सह-निर्देशक हैं, जो आगामी दिनों में बच्चों को दो अलग-अलग नाटक सिखाएंगे।

Related posts

Today’s Breaking News: Feb 9

Susmita Dey

PANCHANG – 21-सितंबर-2021

Deepak Dadhich

फरीदाबाद में एक 30 दिवसीय थिएटर कार्यशाला का आयोजन

Deepak Pushpdeep

भारत की मशहूर मॉडल दिव्या सिंह को नवाजा जाएगा डॉक्टरेट अवार्ड और ब्यूटीफुल मॉडल इन इंडिया अवार्ड से, मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड वितरण कार्यक्रम , दा कैसल आफ आर्ट थिएटर फरीदाबाद में दिनांक 14जून 2025 को होगा।

C P Yadav

नाट्य कार्यशाला के प्रतिभागियों ने सीखे संगीत के गुर

Deepak Pushpdeep

आंचल की यादगार प्रस्तुति

C P Yadav

Leave a Comment