September 17, 2025
News MBR
बच्चों के सर्वांगीण विकास में बाल कल्याण परिषद कर रहा है सराहनीय कार्य =उपायुक्त  बाल भवन में हॉबी कक्षाओं के माध्यम से हो रहा बच्चों कि प्रतिभाओं का निखार =अजय कुमार
Breaking News Education Entertainment Haryana India Sports State

बच्चों के सर्वांगीण विकास में बाल कल्याण परिषद कर रहा है सराहनीय कार्य =उपायुक्त बाल भवन में हॉबी कक्षाओं के माध्यम से हो रहा बच्चों कि प्रतिभाओं का निखार =अजय कुमार

बच्चों के सर्वांगीण विकास में बाल कल्याण परिषद कर रहा है सराहनीय कार्य =उपायुक्त

बाल भवन में हॉबी कक्षाओं के माध्यम से हो रहा बच्चों कि प्रतिभाओं का निखार =अजय कुमार

नूंह ।

जिला बाल कल्याण परिषद नूंह में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता के दिशा निर्देश एवं जिला उपायुक्त श्री अजय कुमार के आदेशानुसार ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन 1 जून से 30 जून तक किया गया। आज ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन के समारोह के मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार उपायुक्त नूंह ने शिरकत की और जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि बाल कल्याण परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छा कार्य कर रहा है और बच्चों की प्रतिभाओं के लिए मंच प्रदान कर रहा है और भविष्य में भी हॉबी कक्षाओं एवं अन्य सरकारी योजनाओं के माध्यम से बाल कल्याण के क्षेत्र में बाल कल्याण परिषद कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम के तत्पश्चात मॉनसून की पहली बरसात में बाल भवन के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य समाजसेवी जीएस मलिक ने की उन्होंने कहा कि जिले में तीन बाल भवन सरकार ने बनवाए हैं जो कि सराहनीय कदम है जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि उपायुक्त महोदय के आदेश अनुसार भविष्य में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर जिले के बच्चों को इसी तरह के मंच प्रदान करते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे नगर परिषद के नवनियुक्त चेयरमैन संजय मनोचा ने बच्चों के कार्यक्रम को देखकर बाल कल्याण परिषद की सराहना की। कार्यक्रम का मंच संचालन अशरफ मेवाती इतिहास प्रवक्ता ने मंच के माध्यम से बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया । इस अवसर पर नवनियुक्त नगर परिषद नूंह के चेयरमैन संजय मनोचा,महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कटारिया , बाल कल्याण समिति के चेयरमैन श्री राजेश छोकर, दिनेश देशवाल, एस आर एफ फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी कमलेश्वर मिश्रा,भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की जिला संयोजक अंजू रानी,कार्यक्रम अधिकारी सुखजिंदर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र, कार्यक्रम सुपरवाइजर लोकेश, ज्योति, आशा, एकता ,मुबारिक, शांति, पायल, काजल, इत्यादि गणमान्य व्यक्ति बच्चे उपस्थित रहे।

Related posts

कानपुर नगर के थाना चकेरी के अंतर्गत* *पुलिस ने दबोचे तीन मोबाइल लुटेरे*

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के अलग-अलग राज्य से 75 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

Susmita Dey

आज़ादी – एक सच में बच्चे दिखाएंगे आज़ादी का महत्व

Deepak Pushpdeep

डॉक्टर कृष्णा चौहान करवा रहे हैं इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा पुरुस्कार बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2021

Vishwakarma Jayanti: “Vishwakarma the divine architect”

Susmita Dey

सिमरन राइट विज़न और दिल्ली म्यूजिक क्लब के द्वारा,,याद तेरी आएगी,,,मरहूम मेहताब कोसर् बेगम शब्बीर कुमार जी की याद मे सिंगिंग प्रोग्राम किया गया

C P Yadav

Leave a Comment