भारत की आजादी की 75 वी वर्षगांठ पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव आज पूरे देश में हर जगह एक पर्व के तौर पर मनाया जा रहा है | आज स्वतंत्रा दिवस सेक्टर 12 फरीदाबाद में भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । जिसमें ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय गान गाया गया। विभिन्न स्कूलों की तरफ से झांकियां भी प्रस्तुत की गई और एनसीसी के कैडेट द्वारा परेड भी की गई । साथ ही साथ इस मौके पर पर शहर के लोगों को उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय काम को सराहना भी की गई व सम्मानित किया गया । इस अवसर पर बाल सुधार गृह के ऑफिस इंचार्ज श्री प्रमोद शर्मा को उनके उत्कर्ष कार्यो के लिये रिवॉर्ड दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सत्य प्रकाश जरावता सदस्य हरियाणा विधानसभा, श्री जितेंद्र मलहोत्रा डी. सी. पी. फरीदाबाद, श्री परसमजीत सिंह एस. डी. एम. फरीदाबाद मौजूद रहे । श्री प्रमोद शर्मा ने अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी चौधरी, डी. सी.पी.ओ. गरिमा तोमर व अधीक्षक श्री अजित सिंह का आभार व्यक्त किया ।