September 19, 2025
News MBR
सतयुग दर्शन विद्यालय के प्रेम हरी हिमदेव, ध्रुव भड़ाना, शिव कुमार, अमन भाटी, पुष्कर लोही ने जीते ब्लॉक लेवल एथिलीट खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम और दूसरे स्थान।
Breaking News Cricket Entertainment Events Faridabad Football Haryana Hockey India Latest News Sports State

सतयुग दर्शन विद्यालय के प्रेम हरी हिमदेव, ध्रुव भड़ाना, शिव कुमार, अमन भाटी, पुष्कर लोही ने जीते ब्लॉक लेवल एथिलीट खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम और दूसरे स्थान।

सतयुग दर्शन विद्यालय के प्रेम हरी हिमदेव, ध्रुव भड़ाना, शिव कुमार, अमन भाटी, पुष्कर लोही ने जीते ब्लॉक लेवल एथिलीट खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम और दूसरे स्थान।

फरीदाबाद : हरियाणा राज्य खेल परिसर फरीदाबाद सेक्टर 12 में जिला खंड स्तरीय स्कूल एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता में सतयुग दर्शन विद्यालय के करीब 26 छात्रों खिलाड़ीयो ने स्टाफ सदस्यों के साथ भाग लिया जिसमे से लगभग 20 प्रतियोगितायो  में जीत दर्ज की हे।

1 सितंबर से 2 सितंबर तक हरियाणा राज्य खेल परिसर में एक शानदार खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सतयुग दर्शन के स्कूली छात्रों ने अंडर-14 से लेकर विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिता में भाग लिया, अंडर -17 से अंडर -19 ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपने एथलेटिक कौशल का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता की गई। सतयुगदर्शन के छात्रों ने हर स्पर्धा में फरीदाबाद जिला खेलों के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया।

इस मौके पर सतयुग दर्शन के खेल विभाग के खेल प्रशिक्षकों की टीम के सह – संस्थापक तरुण शर्मा, कोच राहुल मवि, राजकुमार, राकेश नागर, सुनील, विदुर तंवर, भाग लेने वाले छात्र को बेहतर खेल टिप्स देकर, बच्चों के खेल प्रदर्शन पर होंसला बढ़ाया।

सतयुग दर्शन के छात्र खिलाड़ीयो ने बेहद बेहतरीन तरीके से अपना हुनर दिखाया और अपनी प्रतिभा का परिचिय दिया एवं स्कूल का नाम रोशन किया।

विजेता चुने गए खिलाड़ीयो को जिला खेलकूद प्रतियोगिता का अगला आयोजन दिनांक 08.09.2022 से 09.09.2022 तक हरियाणा राज्य खेल परिसर, सेक्टर-12 फरीदाबाद में किया जायेगा।

फरीदाबाद ब्लॉक-एथलेटिक्स गेम्स में सतयुग दर्शन के विजेता छात्रों के नाम इस प्रकार रहे:- अंडर -19 आयु वर्ग में लंबी कूद 200 मीटर में प्रेम हरी हिमदेव ने प्रथम स्थान एवं प्रियांशु शर्मा ने जीत दर्ज की,  100 मीटर और 200 मीटर में प्रेम हरी हिमदेव और गुरमीत खारी ने जीत प्राप्त की।  डिसकस थ्रो में हनी कसाना, गोविंद कुमार, गुरमीत खारी और हर्ष सिंह विजय रहे।

अंडर -17 आयु वर्ग में 100 मीटर में शिव कुमार ने प्रथम स्थान, लांग जम्प में शिव कुमार ने तीसरे स्थान, ट्रिपल जम्प में  शिव कुमार ने दूसरे स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में तनिश चंदीला ओर शिव कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। डिस्क थ्रो में अमन भाटी ने प्रथम स्थान ओर पुष्कर लोही ने दूसरे स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट में पुष्कर लोही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अंडर -14 आयु वर्ग में 100 मीटर और लांग जम्प में ध्रुव भड़ाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  रिले 4 x 100 में भी ध्रुव भड़ाना ने जीत दर्ज की, 400 मीटर में यश पायल ने तीसरे स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी विजेता छात्रों को सम्मानित किया एवं बधाई दी कि बच्चे शिक्षा के साथ खेल में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं , खेलो से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। इसके लिए विद्यालय प्राचार्य ने सभी शिक्षकों का एवं खेल विभाग के सभी प्रशिक्षकों का धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्शन लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा स्थान लाने की कोशिश के लिए आव्हान किया, खेल प्रदर्शन करते समय मानसिक और कौशल की तैयारी बहुत महत्वपूर्ण है।

Related posts

नाट्य कार्यशाला के प्रतिभागियों ने सीखे संगीत के गुर

Deepak Pushpdeep

छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने मचाई धूम, दिया नृत्य कला का ज़ोरदार प्रदर्शन।

Pooja Chauhan

लाइट्स कैमरा एक्शन नाटक ने करप्शन को किया उजागर

Deepak Pushpdeep

फिल्मकार आदित्य वर्मा ‘जलज’ ने संघर्षों के बीच लिखी सफलता की कहानी*

नेशनल साँचा संपादक

वेशभूषा देती है चरित्र को पहचान – रंगमंच कार्यशाला

Deepak Pushpdeep

अपने बचपन के पन्नो को पलटिये सच में फिर से जी उठो।

C P Yadav

Leave a Comment