फोर्थ वाल प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित नन्हा नकलची नाटक ने दर्शकों का मन मोह लिया। रविवार को ईएसआई मेडिकल कॉलेज के धनवंतरी सभागार में आयोजित इस नाटक में बच्चों ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इस नाटक में 6 वर्ष से 13 वर्ष की आयु के 10 बच्चे शामिल थे।
इस नाटक की शुरुआत ईएसआई मेडिकल कॉलेज के सह निर्देशक विजेंद्र दहिया, रंगकर्मी सुंदर लाल छाबड़ा, समाजसेवी डॉ अजय गर्ग आदि ने दीप प्रज्वलित करके किया। नन्हा नकलची नाटक में एक छोटा बच्चा सब की नकल करके उन्हें परेशान करता रहता है। वह सब की बातों को दोहरा कर उन्हें तंग करता है। उसे नकल करने में खूब मजा आता है लेकिन सभी लोग उस से दुखी हो जाते हैं और उसे सबक सिखाने की योजना बनाते हैं। अपने प्लान के मुताबिक सभी मिलकर नकलची की ही नकल करने लगते हैं। लोगों द्वारा अपनी ही बातों को दोहराते हुए देखकर नकलची परेशान हो जाता है और रोने लगता है। वह सब से माफी मांगते हुए कहता है कि आगे से किसी की नकल नहीं करेगा। इस तरह सब मिलकर नकलची को सबक सिखाते हुए सही राह पर ले आते हैं।
इस नाटक में यश शर्मा, अचल शर्मा, एकता तिवारी, प्रेम शर्मा, सायशा, पाविका, नंदिनी, लक्ष्य, नील और दक्ष ने अपने अभिनय से दर्शकों को गुदगुदाया। नाटक में संगीत निर्देशन सुरेश कुमार ने किया, जिनका साथ मदन मोहन ने दिया। वहीं नाटक का डिजाइन दीपक पुष्पदीप तथा लेखन एवं निर्देशन डॉक्टर अंकुश शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि शहर में अलग-अलग जगहों पर इस नाटक के कई प्रदर्शन किए जाएंगे।