October 17, 2025
News MBR
हड़ताल नाटक से शुरू हुआ हरियाणा रंग उत्सव
Breaking News Business Delhi Education Entertainment Events Faridabad Haryana India

हड़ताल नाटक से शुरू हुआ हरियाणा रंग उत्सव

हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय हरियाणा रंग उत्सव की शुरूआत हड़ताल नाटक से हुई। एक परिवार में होने वाली रोज़मर्रा की शिकायतों और समस्याओं पर आधारित इस नाटक की प्रस्तुति अलवर से आई संस्था रंग संस्कार थियेटर गु्रप ने दी।

इस नाटक में परिवार के सभी लोग काम करना बंद करके हड़ताल करना शुरू कर देते हैं। नाटक की कहानी परिवार के मुखिया विश्वम्भरप्रसाद के इर्द-गिर्द घूमती है। परिवार के सभी सदस्य अपनी-अपनी शिकायतें उनके सामने रखते हैं। यहां तक कि घर का नौकर भी अपनी मांगे रखते हुए हड़ताल कर देता है। इन सबकी समस्याएं नाटक में हास्य पैदा करती हैं। घर के मुखिया को सबकी हड़ताल खत्म करने का कोई तरीका नहीं सूझता तो अंत में वह भी सबके सामने अपनी शिकायतें रखते हुए हड़ताल शुरू कर देते हैं तो सबके सामने मुश्किल आ जाती है। ऐसे में परिवार के अन्य सदस्य हड़ताल खत्म कर देते हैं तो विश्वम्भर जी भी अपनी हड़ताल खत्म कर देते हैं और इस तरह सभी खुशी-खुशी साथ में रहने लगते हैं।

डा0 देशराज मीणा के निर्देषन में हुए इस नाटक के मुख्य पात्रों में विनीत भारती, श्रेयसा, यामिनी शर्मा, नितेष चंदानी, प्रणजीत मुखर्जी, निखिल कुमार, कुनाल सिंह राजपूत शामिल थे। उत्सव के निदेशक दीपक पुष्पदीप ने बताया कि दूसरे दिन एंड्रोगिनी नाटक की प्रस्तुति होगी, जो बिहार के लौंडा नाच शैली पर आधारित है।

Related posts

दैनिक पंचांग : 19-फरवरी-2022

Susmita Dey

Cyclone Asani: Depression over Bay of Bengal set to turn into Cyclone

Susmita Dey

Lok Sabha Secretariat Recruitment 2021: Apply For Content Writers, Social Media Marketing Consultant Posts

newsmbr

दास्तान-ए-आज़ादी नाटक में दिखेगी देशभक्ति की भावना

C P Yadav

मोदी लहर में हरी सीटों को जीतने आयेगे यूपी के सीएम* *

Today’s Breaking News: March 21

Susmita Dey

Leave a Comment