एक शाम शहीदों के नाम में शहीदों को किया याद

March 25, 2023 | by Deepak Pushpdeep

IMG-20230324-WA0000

शहीदी दिवस के अवसर पर शुरू हुए चौथे फरीदाबाद थियेटर फेस्टिवल के पहले दिन “एक शाम – शहीदों के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया गया। फोर्थ वॉल प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के सहयोग से किया गया, जिसमें पंजाबी गीत संगीत और पंजाबी नाटक स्वाधीनता का मंचन किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी एवं उद्योगपति अजय जुनेजा, वरिष्ठ रंगकर्मी ज्योति संग तथा पार्षद जसवंत सिंह ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर शहीदों को याद करते हुए पंजाबी गीत संगीत गाए गए। उसके बाद शहीद हेमू कलानी के जीवन पर आधारित नाटक का पंजाबी भाषा में मंचन किया गया। डॉ अंकुश शर्मा द्वारा लिखित तथा निर्देशित यह नाटक मात्र 19 साल की उम्र में देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे को चूमने वाले किशोर क्रांतिकारी हेमू कलानी पर आधारित था। गौरतलब है कि आज हेमू कलानी का जन्म शताब्दी वर्ष है। उनका जन्म 23 मार्च 1923 को सिंध प्रांत में हुआ था।

इस कार्यक्रम में सहयोग कर रही संस्था अदाकार नाट्य अकादमी के निदेशक सुभाष चंद्रा ने बताया कि फेस्टिवल के दूसरे दिन 24 मार्च को दीपक पुष्पदीप के निर्देशन में अंत भला तो सब भला नाटक का मंचन किया जाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all