December 19, 2025
News MBR
Breaking News Delhi Education Entertainment Events Faridabad Haryana India Latest News

निठ्ल्ला नाटक ने दर्शकों को हंसाते-गुदगुदाते हुए झकझोरा

निठल्ले किसी भी समाज में हिकारत की नजर से देखे जाते हैं। किसी भी उस नवयुवक को समाज निठल्ला मान लेता है, जिसे 30-35 वर्ष तक धक्के खाने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती और शादी नहीं होती। इसी तरह कई मुद्दों को शामिल करते हुए निठल्ला नाटक में कलाकारों ने दर्शकों को हंसाने के साथ ही सोचने और झकझोरने पर भी विवश किया।

कैसल ऑफ़ आर्ट थियेटर, दशमेश प्लाजा में फोर्थ वॉल प्रोडक्शंस की प्रस्तुति निठल्ला नाटक का निर्देशन दीपक पुष्पदीप ने किया। इस नाटक का शुभारंभ ओम आरोग्य ट्रस्ट के अध्यक्ष और संस्कार भारती के जि़ला मंत्री नाड़ी वैद्य लेखराज और जादूगर सीपी यादव ने किया। इस नाटक में ऐसे प्रसंगों को शामिल किया गया है जो दर्शकों को गुदगुदाने के साथ ही उन्हें सोचने पर भी मजबूर करते हैं मसलन धर्म के नाम पर फैला आडंबर, रिश्वतखोरी के जरिए काम निकालने वाले अफ़सरशाह, प्रेम में धोखा खाने वाले नवयुवक आदि। इस तरह निठ्ल्ला नाटक का अंत अभिनेताओं द्वारा समाज में एक सच्चा इंसान ढूंढने के साथ होता है।

हरिशंकर परसाई की व्यंग्य रचनाओं पर आधारित इस नाटक का लेखन कुलदीप कुणाल ने किया है। इसमें अभिषेक राठौड़, तरूण, आकाश सेंगर, अभिषेक प्रिंस, दर्शन, अमन, निशांत कदम, ऋषभ, हेमंत कौशिक, लक्ष्मी नारायण आदि अभिनय कर रहे हैं। संस्था के सचिव डॉक्टर अंकुश शर्मा ने कहा है कि कि जल्द ही शहर में इस नाटक के और मंचन भी किए जाएंगे।

Related posts

मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के 18 राज्यों के 65 प्रतिभागियों को सम्मानित किया इस अवसर पर सभी अतिथिगण जिनमे डॉ राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, एवं दिल्ली के सेल्फ डिफेंस ट्रेनर शिव कुमार कोहली, फिल्म एक्टर एंड डायरेक्टर श्री गनगला डॉ विजय कुमार, एवं समाजसेवी हेमलता यादव ने अवार्ड वितरण समारोह में,अवार्ड के लिए चुने गए प्रतिभाओं को सम्मानित किया एवं मंच की शोभा बढ़ाई।

C P Yadav

Today’s Breaking News: Feb 21

Susmita Dey

शुद्धिकरण एवं जनसंदेश सम्बन्धित मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड अवार्ड न्यूज़

C P Yadav

Man Offers To Secure Bail For Nawab Malik for Rs 3 cr in Bitcoin

Susmita Dey

Today’s Breaking News: Feb 16

Susmita Dey

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयरन लेडी ऑफ इंडिया, आयरन मैन ऑफ इंडिया और आनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड 2021 के किया गया सम्मानित।

C P Yadav

Leave a Comment