रीट परीक्षा के लिए रेलवे द्वारा बाड़मेर से तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं जिनकी समय सारणी इस प्रकार है पहली है भगत की कोठी से बाड़मेर जोकि 25 से 27 तक चलेगी यह गाड़ी बाड़मेर से सुबह 5:30 चलकर 10:00 बजे भगत की कोठी आएगी वापसी में दोपहर 1350 चलकर 1820 पर बाड़मेर आएगी दूसरी ट्रेन बाड़मेर से अजमेर है जोकि बाड़मेर से 25 तारीख को रात्रि 10:30 पर चलेगी और 26 को सुबह 7:00 बजे अजमेर पहुंचेगी यही ट्रेन अजमेर से 26 तारीख को रात 8:15 पर चलकर 27 को सुबह 440 पर बाड़मेर आएगी तीसरी ट्रेन जोधपुर से बाड़मेर है जो कि 25 और 26 को चलेगी यह ट्रेन जोधपुर से शाम 6:30 पर चलकर बाड़मेर रात 10:25 पर पहुंचेगी और वापसी में रात 12:20 कर सुबह 5:15 पर जोधपुर आएगी