समाज रत्न अवार्ड से नवाजा जायेगा टेलर को
अखिल भारतीय गरीबधाम सेवा संस्थान ट्रस्ट (रजि.) के अध्यक्ष बी.एम. रौजडे ने बताया कि संस्था द्वारा 26/6/22 को जयपुर मे गुरू गौरव दिवस के अवसर समाज गौरव रत्न पर कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है इस अवसर शकुन्तला टेलर को सामाजिक लेखन एवं सामाजिक कार्यो को मद्देनजर रखते हुए संस्था द्वारा समाज गौरव रत्न से नवाजा जायेगा, टेलर को हाल ही मे मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा दिल्ली मे सम्मानित किया गया,शकुंतला टेलर ने समाज सेवा क्षेत्र में भी कई कार्य किए हैं समाज में एक नारी उत्थान की अलख जगाई है। शकुंतला टेलर कैंसर पीड़ित है उसके बावजूद भी उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और समाज की सेवा के लिए निरंतर तत्पर रहीं। टेलर द्वारा कई लेख भी लिखे गए जिसमें महिलाओं के उत्थान को दर्शाया गया।
टेलर के इसी सेवा भाव के चलते कई संस्थाओ द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।