August 29, 2025
News MBR
श्री रामा परम म्यूजिक एंड आर्ट फाउंडेशन द्वारा उनका वार्षिक उत्सव कार्यक्रम ‘नवरंग’ का आयोजन किया गया ।
Breaking News Education Entertainment Events Haryana India Sports State

श्री रामा परम म्यूजिक एंड आर्ट फाउंडेशन द्वारा उनका वार्षिक उत्सव कार्यक्रम ‘नवरंग’ का आयोजन किया गया ।

आज रविवार के दिन श्री रामा परम म्यूजिक एंड आर्ट फाउंडेशन द्वारा उनका वार्षिक उत्सव कार्यक्रम ‘नवरंग’ का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती संजना श्रीवास्तव जी , विशिष्ठ अतिथि के तौर श्री संतोष दुबे जी ( संपादक – आज का प्रहरी | निदेशक – AKP न्यूज़ ), श्री सतीश यादव जी , श्री दीपेंद्र कांत जी ( प्रिन्सिपल – सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र ), श्री अनिल मालाटाला जी ( उद्योगपति) और श्री चंद्र प्रकाश मिश्रा जी ( फ़ोटो जर्नलिस्ट – दैनिक जागरण ) उपस्थित रहे ।

इस कार्यक्रम का आयोजन रोहिणी टेकनिया ऑडिटोरियम में करवाया गया । जहां मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि को पुष्प गुच्छ ,शॉल और एक फोटो फ्रेम देकर सबका सम्मान और स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रवजलन से हुई। जिसके बाद अंश अनु जी जानी मानी कथक नृत्यांगना की परम शिष्यों द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति की गई ।

Related posts

सूबेदार मेजर राजकुमार नागर एथलीट कोच दे रहे हैं विद्यार्थी और खिलाड़ियों को अपने टिप्स।

C P Yadav

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह द कैसल ऑफ आर्ट थियेटर में आयोजित किया गया।

C P Yadav

A 100 endangered vultures and an eagle suspected of insecticide poisoning

Susmita Dey

 abhi Jinda Hai ki shooting start Hone Wali Hai

DMC Kabeer Tiger

नाटक में चरित्र के लिए वेशभूषा है महत्वपूर्ण

Deepak Pushpdeep

 निरीक्षण गृह ,फरीदाबाद में मानव रचना डेंटल कॉलेज द्वारा  दंत जांच एवं चिकित्सा कैंप |

Deepak Pushpdeep

Leave a Comment