फरीदाबाद – मुख़ा मुख़म मंच द्वारा रविवार 31 अक्टूबर को एक हास्य नाटक का मंचन बेठानिया सेंटर, बीके चौक, फरीदाबाद में किया गया। मुख़ा मुख़म मंच के अध्यक्ष ललित गोयल ने बताया कि फोर्थ वॉल प्रोडक्शन द्वारा हरियाणा दिवस के उपलक्ष में प्रथम हरियाणा रंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। डॉ अंकुश शर्मा एवं दीपक पुष्पदीप के संयोजन में इस नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए ललित गोयल ने बताया कि रंग उत्सव के दूसरे दिन प्रसिद्ध लेखक अलखनंदन द्वारा लिखित हास्य नाटक ‘उज़्जबक राजा और डकैत’ का मंचन किया गया। ‘उज़्जबक राजा और डकैत’ का निर्देशन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ( एनएसडी ) से ग्रैजुएट सुंदर लाल छाबड़ा ने किया। नाटक में हावी होती हुई नौकरशाही के साथ-साथ लोगों में मल्टीनेशनल प्रोडक्ट के प्रति आकर्षण को व्यंगात्मक तरीके से प्रदर्शित किया गया।
सभी कलाकारों के अभिनय को दर्शकों द्वारा सराहा गया। शानू शफीक ने राजा के अभिनय में जान डाल दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, ओम दत्त शर्मा, प्रसिद्ध रंगकर्मी श्रीश डोभाल, मनोज छाबड़ा, यशोदा, राजरानी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


