December 19, 2025
News MBR
Weather Update: दिल्ली-NCR में आज भी होगी बारिश, IMD ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’
Breaking News Delhi Haryana India Latest News Punjab Rajasthan Uttar Pradesh Weather Forecast

Weather Update: दिल्ली-NCR में आज भी होगी बारिश, IMD ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’

Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश का दौर अभी जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी गुरुवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि शुक्रवार के लिए ‘ग्रीन’ अलर्ट, तो शनिवार रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत आसपास के इलाके में जमकर बारिश होगी. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड, पूर्वी यूपी , पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, तमिलनाडु , पुड्डुचेरी केरल के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. यहां मध्यम से भारी बारिश तक होने के आसार हैं.

दिल्‍ली में इस बार बारिश बना रही रिकॉर्ड
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल बेहतर मानसून के कारण दिल्ली में अब तक करीब 1170.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो 1964 के बाद से सबसे अधिक अब तक की तीसरी सर्वाधिक बारिश है. 1975 में 1,155.6 मिमी 1964 में 1190.9 मिमी बारिश हुई थी. वहीं, अब तक की सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 1933 में हुई 1,420.3 मिमी वर्षा का है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (MP) गुजरात (Gujarat) में अगले 5 दिनों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा कुछ राज्यों में बारिश के नए चक्र शुरू होने के भी आसार हैं. विभाग ने राजधानी दिल्ली में भी गुरुवार को हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. कहा जा रहा है कि यह दूसरा मौका है, जब दिल्ली में मानसून के दौरान इतनी बारिश दर्ज की गई है.

IMD की तरफ से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उत्तराखंड में 23 से 26 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 से 24 सितंबर के बीच तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि गंगीय पश्चिम बंगाल ओडिशा में 22 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है. हालांकि, ओडिशा में 25 सितंबर गंगीय पश्चिम बंगाल में 26 सितंबर से बारिश का नया दौर शुरू हो रहा है.

Related posts

Today’s Breaking News: March 11

Susmita Dey

फिल्मकार आदित्य वर्मा ‘जलज’ ने संघर्षों के बीच लिखी सफलता की कहानी*

नेशनल साँचा संपादक

दैनिक पंचांग : 22-मार्च -2022

Susmita Dey

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड का पुरस्कार वितरण समारोह द कैसल ऑफ आर्ट थियेटर में संपन्न हुआ।

C P Yadav

निठ्ल्ला ने दर्शकों का मनोरंजन करते हुए सोचने पर विवश किया

Deepak Pushpdeep

लेडी सिंघम दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, एवं दिल्ली के फेमस सेल्फ डिफेंस ट्रेनर शिव कुमार कोहली अवार्ड सेरेमनी के वि वि आई पी गेस्ट करेंगे अवार्ड के लिए चुने गए प्रतिभाओं को सम्मानित।

C P Yadav

Leave a Comment